
इंदौर। इंदौर (Indore) में एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ दो युवकों को सब्जी की गाड़ी में बांधकर घसीटा (dragged into a vegetable cart) गया है। यह घटना चोइथराम सब्जी मंडी की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी और किसानों (merchants and farmers) ने मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों को पकड़ा था, जिसके बाद युवकों को वहां जमा हुई भीड़ ने जमकर पीटा।
दोनों युवक छोड़ने की मिन्नते करते रहे, लेकिन लोग नहीं माने। पीटने वालों में ज्यादातर मंडी के व्यापारी हैं। मंडी में दोनों युवकों को व्यापारियों ने मोबाइल चुराते रंगे हाथों पकड़ा और खुद ही अमानवीय तरीके से सजा देने लगे। ऐसे में पुलिस प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेते हुए इन दोषी लोगों पर अति गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करना चाहिए। न्याय करने का तालिबानी तरीका सुव्यवस्थित शासन और न्याय व्यवस्था पर करारा तमाचा है। यह मां अहिल्या की नगरी को शर्मसार कर देने वाली घटना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved