img-fluid

इन्दौर में पानी में खेलने के दौरान छोटे भाई से 7 साल का बड़ा भाई रूठा, लगाया मौत का फंदा

July 15, 2025

इंदौर। रावजी बाजार (Raoji Bazaar) में एक हृदय विदारक घटना हुई, जिसमें छत (Roof) पर बारिश (Rain) के पानी में खेल रहे दो मासूम भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और रूठकर बड़ा भाई नीचे आ गया और उसने फांसी लगा ली।



रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि साउथतोड़ा के रहने वाले 12 साल के आतिफ पिता अब्दुल वाहिद निवासी साउथतोड़ा ने कल दोपहर को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। आतिफ कक्षा 7 में हैप्पी स्कूल में पढ़ता था। कल दोपहर आतिफ और उसका छोटा भाई घर की छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और आतिफ नाराज होकर नीचे आ गया। कुछ देर बाद परिजन ने देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। उसे फंदा काटकर नीचे उतारा गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।

नाबालिग ने भी फांसी लगाकर दी जान…
एक अन्य नाबालिग ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। हीरानगर पुलिस ने बताया कि हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले 16 साल के सुशील पिता वीरसिंह चौहान निवासी न्यू गौरीनगर ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस पता लगा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है।

Share:

  • हिंसक हुए कावड़िए, कई शहरों में जमकर मचाया उत्पात

    Tue Jul 15 , 2025
    गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा के लिए बनाई गई गाइड लाइन और यात्रा के लिए बनाए गए अलग मार्गों के बावजूद राज्य के कई शहरों में मामूली घटनाओं के बाद कावडि़ए हिंसक हो गए और दुकानों, वाहनों के साथ थाने पर हमला बोल दिया। गाजियाबाद-यहां कावड़ मार्ग पर अचानक सांड के आने और कावड़ यात्रियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved