फुकुशिमा (Fukushima)। जापान के फुकुशिमा (Fukushima, Japan) में तोहोकू सफारी पार्क (Tohoku Safari Park) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शेर ने एक जू-कीपर (जानवरों का ध्यान रखने वाला) को ही मार डाला है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जू-कीपर शेर को खाना देने गया हुआ था. इसी दौरान जानवर ने केनिची काटो नामक जू-कीपर पर हमला कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, केनिची काटो शेर को खाना देने के लिए बाड़े में गए लेकिन निकलते वक्त बाड़े को लॉक करना भूल गए. इसी बीच शेर ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और बताया कि काटो हमले के बाद बाड़े में ही बेसुध पड़े थे. उसकी गर्दन से काफी खून बह चुका था. उनके शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान थे. जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में चिड़ियाघर प्रशासन काटो को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिड़ियाघर के अधिकारियों ने काटो के परिवार से माफी मंगाते हुए घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे।
बता दें कि काटो 27 सालों से तोहोकू सफारी पार्क में काम कर रहे थे. ऐसे में उन्हें शेर, बाघ और भालू जैसे जानवरों से निपटने का अनुभव था. हालांकि हादसे वाले दिन उनसे चूक हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved