img-fluid

जापान में शेर ने मालिक को ही बना लिया अपना शिकार

October 02, 2023

फुकुशिमा (Fukushima)। जापान के फुकुशिमा (Fukushima, Japan) में तोहोकू सफारी पार्क (Tohoku Safari Park) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शेर ने एक जू-कीपर (जानवरों का ध्यान रखने वाला) को ही मार डाला है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जू-कीपर शेर को खाना देने गया हुआ था. इसी दौरान जानवर ने केनिची काटो नामक जू-कीपर पर हमला कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, केनिची काटो शेर को खाना देने के लिए बाड़े में गए लेकिन निकलते वक्त बाड़े को लॉक करना भूल गए. इसी बीच शेर ने उन पर पीछे से हमला कर दिया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और बताया कि काटो हमले के बाद बाड़े में ही बेसुध पड़े थे. उसकी गर्दन से काफी खून बह चुका था. उनके शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान थे. जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए. आनन-फानन में चिड़ियाघर प्रशासन काटो को नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



इस घटना को लेकर पार्क के एक वरिष्ठ अधिकारी नोरिचिका कुमाकुबो ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रक्रिया यह है कि हम दरवाजा खोलते हैं और जानवरों के लिए खाना रखते हैं. एक बार खाना रखने के बाद दरवाजा बंद कर देना होता है और ताला लगा देना होता है, लेकिन काटो ऐसा करना भूल गए और उस समय दरवाजा खुला रह गया, जिसके बाद शेर ने मौका पाकर उन पर अटैक कर दिया। घटना के बाद सुरक्षा प्रबंधन उपायों में सुधार के लिए चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने काटो के परिवार से माफी मंगाते हुए घटना पर गहरा खेद व्यक्त किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे।
बता दें कि काटो 27 सालों से तोहोकू सफारी पार्क में काम कर रहे थे. ऐसे में उन्हें शेर, बाघ और भालू जैसे जानवरों से निपटने का अनुभव था. हालांकि हादसे वाले दिन उनसे चूक हो गई।

Share:

  • पीपीएफ में इंवेस्टमेंट करने वाले लोगों के लिए मोदी सरकार लेकर ये बड़ी स्‍कीम

    Mon Oct 2 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश में मोदी सरकार (Modi government) की ओर से लोगों के फायदे के लिए कई स्कीम (scheme) चलाई जा रही है. इन स्कीम के जरिए सरकार की ओर से लोगों का हित भी किया जा रहा है. वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved