img-fluid

कौशाम्बी में बदमाशों ने टूरिस्ट बस से जीरा कारोबारी के लाखों रुपयों से भरे दो बैग लूटे

May 16, 2025

कौशांबी। कोखराज कोतवाली (Kokhraj Kotwali) के समीप हाईवे के किनारे स्थित जायसवाल ढाबा के पास रात बदमाशों (Scoundrels) ने खड़ी टूरिस्ट बस (Tourist bus) से जीरा कारोबारी के लाखों रुपयों से भरे दो बैग लूट लिए। व्यापारी और स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने नोटों से भरा एक बैग फेंक दिया।

फेंके गए बैग से उड़े पांच-पांच सौ के नोट बटोरने के लिए राहगीर टूट पड़े। इसी बीच लुटेरे आखों से ओझल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन देर रात तक उनका सुराग नहीं लगा। चर्चा है कि लूटे गए बैग में एक करोड़ से अधिक के नोट थे।

वाराणसी से टूरिस्ट बस पर सवार होकर यात्री बृहस्पतिवार की शाम दिल्ली जा रहे थे। इसी में गुजरात के जीरा कारोबारी भावेश भी सवार थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बस रात करीब 9:30 बजे कोखराज स्थित जायसवाल ढाबा पर रुकी तो वह अन्य यात्रियों के साथ खाना खाने के लिए नीचे उतरे।

इस बीच बस में दो युवक उनके रुपयों से भरे दो बैग लेकर नीचे उतरे। यह देख वह शोर मचाकर उनके पीछे दौड़े। मामला गड़बड़ देख कुछ स्थानीय लोगों ने भी ललकारते हुए बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने रुपयों से भरा एक बैग फेंक दिया और पहुंच से बाहर हो गए।


हाईवे पर फेंका गया बैग अचानक खुला तो पांच-पांच सौ के नोट बिखरकर उड़ने लगे। यह देख वहां जुटे लोग नोट बटोरने में लग गए। पुलिस ने लोगों को फटकार वहां से हटाया और व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस भुक्तभोगी कारोबारी भावेश को थाने ले जाकर गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कारोबारी ने बताया कि बैग लेकर भागने वाले तो बदमाश दो थे, हो सकता है कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया हो। पुलिस का मानना है कि बदमाशों की संख्या छह से अधिक हो सकती है। फेंके गए बैग में कितने रुपये थे, कितने बचे हैं। इस बारे में कारोबारी और पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।

इस संबंध में एसपीराजेश कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में करीब पांच लाख रुपये लूटने की बात सामने आ रही है। कारोबारी से पूछताछ व जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share:

  • MP: Minister of State Pratima Bagri came in support of Vijay Shah, said - his intention was not to insult anyone...

    Fri May 16 , 2025
    Bhopal. There is political turmoil across the country regarding the controversial statement of Minister Vijay Shah in the Madhya Pradesh Government. The opposition and senior BJP leader Uma Bharti have also become vocal against him and are demanding his resignation. But amid this controversy, now Minister Vijay Shah has got support from his colleague in […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved