
नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि पिछले 11 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में (In last 11 years under the leadership of Narendra Modi) देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना (Country has become Self-Reliant in Defense Sector) ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजनाथ सिंह ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से आगे बढ़ा है। भारत अब दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में गर्व से खड़ा है। देश आज हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के अपने संकल्प में पूरी तरह से सुसज्जित, आश्वस्त और अडिग है।”
राजनाथ सिंह ने लिखा, “11 साल हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने की कहानी है, जिन्होंने एक ऐसे लोकतंत्र की कल्पना की थी, जो न केवल राजनीतिक हो, बल्कि सामाजिक और आर्थिक प्रकृति का भी हो। प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में, भारत न केवल प्रगति कर रहा है, बल्कि राष्ट्रों के समुदाय में अपना उचित स्थान पाने के लिए आगे बढ़ रहा है।”
आखिर में रक्षा मंत्री ने लिखा, “उल्लेखनीय 11 साल पूरे होने पर, मैं हर उस भारतीय को बधाई देता हूं, जो इस विकास की कहानी, विकास यात्रा और इतिहास निर्माण का गौरवशाली हिस्सा रहा। हम सब मिलकर और अधिक मजबूत, गौरवान्वित भारत के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved