img-fluid

MP में 5.25 करोड़ लोगों को मिला 22 हजार करोड़ का मुफ्त राशन, मंत्री ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

December 25, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister’s Poor Welfare Food Scheme) के तहत पिछले दो सालों के भीतर 5.25 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को लगभग 22 हजार 800 करोड़ रुपए का मुफ्त अनाज बांटा गया. खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ‘वन नेशन-वन राशन’ कार्ड योजना के तहत हर महीने दूसरे राज्यों के औसतन 39 हजार परिवारों को मध्य प्रदेश में मुफ्त राशन मिल रहा है. 16 लाख परिवार हर महीने इंटर-डिस्ट्रिक्ट पोर्टेबिलिटी का फायदा उठा रहे हैं. 89 आदिवासी और दुर्गम गांवों में, ‘आपका राशन, आपके द्वार’ योजना के जरिए घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है.

मंत्री ने पिछले दो सालों में मोहन यादव सरकार की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राज्य में 5.25 करोड़ से ज़्यादा लाभार्थियों को लगभग 2 हजार 800 करोड़ रुपए का मुफ्त अनाज बांटा गया.” गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राशन वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री खाद्य सेवा जागरूकता कार्यक्रम लागू किया गया है.


मंत्री ने कहा, “इस कार्यक्रम के तहत, लाभार्थियों को SMS के जरिए राशन के आने और वितरण के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा, 26 जनवरी और 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं में योग्य लाभार्थियों की सूची पढ़ी जाती है.” उन्होंने कहा कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग योजनाओं को लागू करने में पारदर्शिता और टेक्नोलॉजी-आधारित निगरानी को प्राथमिकता देता है.

विभाग ने ई-केवाईसी प्रक्रिया में भी काफी प्रगति की है, दो सालों में MP में 17 मिलियन से ज्यादा लाभार्थियों का वेरिफिकेशन किया गया है. उन्होंने कहा, “अब तक 4.97 करोड़ लाभार्थियों का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है, जो 93 प्रतिशत है.” मंत्री ने बताया कि पिछले दो सालों में 28 लाख किसानों से फसल खरीदने के लिए कुल 51 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.

गेहूं खरीद के लिए 2,600 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया गया, जिसमें 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी शामिल था. मंत्री राजपूत ने बताया कि बाट और माप विभाग ने ई-केवाईसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया लागू की है. पिछले दो सालों में, वेरिफिकेशन और निरीक्षण के ज़रिए 49.14 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया है. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्शन के दौरान गड़बड़ियां पाए जाने पर 11 हजार 700 केस दर्ज किए गए और लगभग 4.50 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया.

राजपूत ने कहा कि उनके विभाग ने राशन की दुकानों को ‘मुख्यमंत्री पोषण मार्ट’ के रूप में विकसित करने, सॉफ्टवेयर सिस्टम को इंटीग्रेट करने, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से राशन बांटने और सिंहस्थ 2028 के लिए मेले वाले इलाके में राशन और गैस की सप्लाई के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया है.

Share:

  • लोकसभा चुनाव के लिए बृजभूषण ने अभी से की तैयारी...सांसद बेटे ने किया बड़ा ऐलान

    Thu Dec 25 , 2025
    गोंडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में आज गुरुवार (25 दिसंबर) को सांसद खेल महोत्सव (Parliamentarian Sports Festival) में समापन के दिन पुरस्कार वितरण किया गया है. इस दौरान पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved