
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक नाबालिग छात्रा (minor student) के साथ उसके मकान मालिक के बेटे ने ही दुष्कर्म की घटना (Rape incident) को अंजाम दिया है। युवती ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और करीब एक साल तक उसका शारीरिक शोषण (Physical abuse) करता रहा। जब पीड़ित ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। जिससे परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र भिंड निवासी नाबालिग युवती पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह अपने पिता के साथ शताब्दीपुरम में रहने वाले रमन सिंह भदौरिया के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। जब युवती के माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, तभी मकान मालिक का बेटा विवेक भदौरिया उसके कमरे में घुस आया और जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। विरोध करने पर आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा कर उसे चुप करा दिया।
पीड़िता कुछ दिन बाद वहा से मकान छोड़कर वह दूसरी जगह रहने चली गई। लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसे डरा धमका कर उसके साथ गलत काम कर शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने शादी करने से साफ कर दिया। जिसके बाद युवती ने सारी घटना अपने माता-पिता को बताई और उनके साथ थाने पहुंची और शिकायत की। वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी मकान मालिक के बेटे विवेक के खिलाफ मामला दर्ज का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved