img-fluid

महालक्ष्मी धाम कॉलोनी में ठगाए प्लाटधारक ने दर्ज करवाई एफआईआर

December 19, 2021

इंदौर। लंबे समय तक विवादों और सुर्खियों में रही लिंबोदी क्षेत्र की महालक्ष्मी धाम कॉलोनी (Mahalaxmi Dham Colony) के मामले में एक एफआईआर (FIR) फिर दर्ज हुई है। एक प्लाटधारक ने एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि उक्त कॉलोनी को कॉलोनाइजर ने अपने पार्टनरों को धोखा देते हुए धोखे से हथियाई थी।
तेजाजी नगर पुलिस (Tejaji Nagar Police) ने बताया कि संतोष देवकान कंपनी (Santosh Devkan Company)  के डायरेक्टर सुनील पिता (Director Sunil Father)  ताराचंद मंदवानी निवासी पलसीकर कॉलोनी इंदौर (Colony Indore) के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। एक प्लाटधारक की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि ठगाए शख्स ने सुनील की कॉलोनी में एक प्लाट का सौदा किया था। रुपए देने के बाद न तो कॉलोनाइजर रजिस्ट्री कर रहा है, न ही कब्जा दे रहा है। फिलहाल कॉलोनाइजर का ऑफिस (colonizer’s office)  भी बंद हो गया है। उक्त कॉलोनी को लेकर सुनील मंदवानी पर आरोप लगे थे कि उसने अपने पार्टनर मुकेश माटा और राधेश्याम मंदवानी की फर्जी दस्तखत कर उन्हें बेदखल कर दिया था। उस पर जूनी इंदौर, राजेंद्र नगर और तेजाजी नगर थाने में पहले भी जालसाजी के केस दर्ज हुए हैं। उसने अपने जीजा को भी जालसाजी में नही छोड़ा और धोखाधड़ी की थी। वह जेल भी जा चुका है।


Share:

  • दवा व्यापारी के यहां हुई साठ लाख की चोरी में कोई सुराग नहीं

    Sun Dec 19 , 2021
    इंदौर। लसूडिय़ा थाना (Lasudia Police Station) क्षेत्र में डेढ़ माह पहले दवा व्यापारी के यहां हुई साठ लाख की चोरी (Theft) का पुलिस (police) अब तक पता नहीं लगा सकी है। एक फुटेज के भरोसे पुलिस की जांच अटकी (investigation stuck) पड़ी है। कई कर्मचारियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved