img-fluid

महाराष्ट्र में कंटेनर के ब्रेक हुए फेल, 9 गाड़ियों को कुचला, देखकर हर कोई हैरान

September 14, 2025

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहिल्यानगर जिले (Ahilyanagar district) से एक भीषण हादसा सामने आया है, जहां शनिवार देर रात एक कंटेनर (Container) का ब्रेक फेल हो गया. इस दौरान कंटेनर ने एक बाद एक करीब 9 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान है.

अहिल्यानगर जिले के नगरसंभाजीनगर हाईवे पर शनिवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया. हरियाणा नंबर का कंटेनर का ब्रेक फेल हो जाने से उसने करीब नौ गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना रात करीब 11 बजे एसपी ऑफिस के पास हुई. जानकारी के अनुसार, कंटेनर संभाजीनगर से पुणे की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया. इसके चलते एसपी ऑफिस के पास सड़क किनारे एक होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को उसने टक्कर मार दी.


दरअसल, यह गाड़ियों उन लोगों की थी, जो कि खाना खाने के लिए होटल में गए हुए थे. लोग होटल के अंदर थे. इसी के चलते एक बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो बड़े पैमाने पर जनहानि हो सकती थी. हालांकि, इस दौरान कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. हादसे के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. अचानक हुई इस घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया था.

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खाली कराया. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई. इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है, लेकिन करीब 9 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. शुरुआती में पता चला कि कंटेनर का ब्रेक फैल हो गया था. इसी के चलते ड्राइवर पर काबू नहीं कर पाया और वह गाड़ियों से टकराता चला गया.

Share:

  • बंदरों ने पेड़ पर बैठकर की पैसों की बारिश, लूटने के लिए लोगों की लग गई भीड़

    Sun Sep 14 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) में बंदरों (Monkeys) ने पेड़ पर बैठकर पैसों की बरसात कर दी. उन्होंने पेड़ पर बैठकर 11 हजार रुपये लुटा दिए, जिन्हें लूटने के लिए लोगों का तांता लग गया. यह पैसे एक दुकानदार के थे, जिसकी दुकान से रुपयों का बैग लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved