विदिशा (Vidisha) । मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) के शेरपुरा में अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक को रस्सी से बांधकर उसे जीप से घसीटने (jeep drag) का मामला सामने आया है।
मध्य प्रदेश के विदिशा (Vidisha) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के शेरपुरा इलाके में अवैध शराब (Illegal liquor) बेचने के आरोप में एक युवक को कुछ लोगों ने रस्सी से बांधकर उसे जीप से घसीट दिया (dragged from jeep). जिससे उसके शरीर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शराब कंपनी के ठेकेदार खुद अवैध रूप से शराब बिक्री करते हैं, और हम लोगों पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हैं।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया, “हमारे पास शिकायत आई थी जिसके बाद हमने जांच की. हमने संबंधित व्यक्ति को मेडिकल के लिए भेजा है. जैसे साक्ष्य आएंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved