
इन्दौर। इंदौर जैसे सफाई में नंबर वन बना है, वैसे ही इसे यातायात में नंबर वन लाने की कोशिशें की जा रही हैं। इंदौर के खजराना में आज हुए इज्तिमाई निकाह में दूल्हों को यातायात नियम का पालन करने की समझाइश दी गई तो दुल्हनों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने की।
पिछले 15 साल से लगातार खजराना की गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी जरूरतमंद जोड़ों के लिए इज्तिमाई निकाह (सामूहिक विवाह) का आयोजन करती आ रही है। दो साल कोरोना के कारण लय टूटी थी। आज इंदौर, देवास, उज्जैन, भोपाल, बागली के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ शहरों के 30 जोड़ों का खजराना में इज्तिमाई निकाह करवाया गया। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। कमेटी के टोनी चौधरी, शकील खान, रियाज खिलजी ने बताया कि दूल्हों को इस बार खासतौर पर दोपहिया चलाते हुए हेलमेट पहनने की सीख दी गई। इसके लिए सभी दूल्हों को हेलमेट दिए गए तो दुल्हनों को गीले-सूखे कचरे को अलग रखने के लिए डस्टबिन भेंट किए गए। साजिद भाई, जावेद हबीब, जावेद खान ने बताया कि सभी जोड़ों को गृहस्थी का पूरा सामान भेंट किया गया, जिसमें आलमारी से लेकर सिलाई मशीन तक शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved