|
नोयडा (Noida)। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी से साइबर ठगों (cyber thugs) ने करीब 35 लाख रुपये ठग लिए थे, लेकिन उन्हें 18 लाख रुपये वापस मिल गए हैं। पुलिस ने बताया कि अल्फा 2 निवासी 71 वर्षीय व्यक्ति को शेयर बाजार (Share Marketing) में निवेश के बहाने धोखा दिया गया।
पुलिस ने कहा कि शेष राशि की वसूली और फर्जी शेयर बाजार ऐप के पीछे के आरोपी का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने नागरिकों से ऐसे साइबर अपराधों से सावधान रहने का भी आग्रह किया जो लोगों को निवेश या त्वरित धन के बहाने लुभाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved