img-fluid

डेढ़ साल में अगस्त माह रहा सबसे सुखद, इंदौर में सबसे ज्यादा सैंपलिंग और सबसे कम मरीज

September 04, 2021

इंदौर। कोरोना (Corona)  काल जब से शुरू हुआ है, तब से लेकर (Wave)  अब तक यह अगस्त माह ही सबसे सुखद रहा है। इसी माह एक दिन कोई भी पेशेंट पॉजिटिव (Positive) नहीं निकला। सबसे ज्यादा सैंपलिंग भी हुई और सबसे कम केस भी सामने आए हैं।
गत वर्ष मार्च में शुरू हुआ कोरोना संक्रमण (Infection) में अब तक 23 लाख 60 हजार 987 सैंपल (Sample) जांचे जा चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 53 हजार 065 लोग संक्रमित मिले हैं। लेकिन बीते अगस्त माह में ही पिछले डेढ़ साल में सबसे ज्यादा 2 लाख 93 हजार 508 सैंपल जांचे गए और सबसे कम पॉजिटिव केस भी आए। पूरे माह में सिर्फ 64 लोग कोरोना से संक्रमित मिले ह। वहीं इस माह एक भी मृत्यु नहीं हुई और 85 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इसके पहले जुलाई माह भी काफी अच्छा रहा था। इस माह भी 2 लाख 87 हजार 570 सैंपल जांचे गए थे और 146 लोग ही संक्रमित मिले थे। 252 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था। इस माह भी कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी। सरकारी आंकड़े के अनुसार इस महामारी से जिले में अब तक 1391 लोगों की ही मृत्यु हुई है।


सितंबर में हुई सर्वाधिक मौतें तो अप्रैल ने रिकार्ड तोड़ा
कोरोना काल के डेढ़ वर्ष में सितंबर 2020 का महीना कहर लेकर टूटा और 11 हजार 225 मरीज सामने आए, जिनमें से 174 की मौत हो गई। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में अप्रैल 2021 में सारे रिकार्ड तोड़ दिए और केवल इसी माह में 42 हजार 363 नए मरीज सामने आए और इनमें से 185 की मौत हो गई।

Share:

  • नई तकनीक, हार्ट सर्जरी के तीसरे दिन ही मरीज की छुट्टी

    Sat Sep 4 , 2021
    इंदौर। मिनिमली इन्वेसिव तकनीक (Minimally Invasive Techniques) से हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) कर सिर्फ तीन दिनों के बाद मरीज को डिस्चार्ज (Discharge) कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनीष पोरवाल (Dr. Manish Porwal) ने बताया कि सामान्यत: हार्ट (Heart) के मरीजों को ऑपरेशन के बाद एक सप्ताह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved