
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोटोकाल में लगे अफसर-कर्मचारियों और पंडे-पुजारियों को कोरोना मुक्त प्रमाण पत्र देने के लिए कोविड टेस्ट कराना होगा। कलेक्टर आशीषसिंह ने सभी से कोरोना मुक्त होने का प्रमाण पत्र मांगा है। उनके निर्देश के पालन में शनिवार शाम से ही संबधितों ने आरटीपीसीआर जांच कराना शुरू की।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और मुस्तैदी से करें। टीम भावना से कार्य करें। कोई भी अधिकारी एक-दूसरे पर काम न टालें, न ही कोई आरोप-प्रत्यारोप लगाएं। हेलीपेड पर अनावश्यक अधिकारी एवं कर्मचारियों की भीड़ न हो। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में रहने वाले सभी पंडे- पुजारियों को सत्यापित करें। फायर सेफ्टी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने महाकाल लोक के भ्रमण के दौरान नंदी द्वार, त्रिपुरासुर द्वार एवं अन्य जगह पर एक-एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई।