img-fluid

PoK में लश्कर के आतंकी को गांववालों और परिवार ने मारकर भगाया

August 02, 2025

इस्लामाबाद । आतंकवाद (Terrorism) को पालने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में ग्रामीणों ने लश्कर के आतंकी को अपने आसपास से भगा दिया। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रिजवान हनीफ था, जोकि पीओके के कुइयां गांव में अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ एक आतंकी के मारे जाने के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए गया था। गांववालों और परिवार के लोगों ने उसका विरोध करते हुए खूब लात और घूसे मारे, जिसके बाद उसे भागने पर मजबूर होना पड़ा।



रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में रिजवान हनीफ का आमना-सामना कुइयां गांव के रहने वाले लोगों से हो गया। इस दौरान हनीफ के बॉडीगार्ड्स भी उसके साथ ही थे। ग्रामीण इस बात से काफी नाराज थे कि आतंकी हनीफ वहां उनके बीच में क्या कर रहा है। उन्होंने इसका विरोध किया, जिसके चलते हनीफ को गांव से भागना पड़ा। इससे पता चलता है कि पीओके में लोग आतंकियों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और अपने आसपास फटकने देना नहीं चाहते।

दरअसल, श्रीनगर के हरवान में भारतीय सेना ने आतंकवादी हबीब ताहिर को मार गिराया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार हो रहा था। इसी दौरान हनीफ भी वहां आ गया और इस पर उसके परिवार व गांव वालों ने आपत्ति जताई। बता दें कि पीओके लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के गढ़ रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें लश्कर और जैश के आतंकी ढेर हो गए थे। भारत ने एयर स्ट्राइक करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

Share:

  • राज्यसभा में BJP को उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी बढ़त, सांसदों की संख्या हुई 100 के पार

    Sat Aug 2 , 2025
    नई दिल्ली। आगामी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election) से पहले भाजपा (BJP) को राज्यसभा (Rajya Sabha.) में बड़ी राजनीतिक बढ़त मिली है। पहली बार अप्रैल 2022 के बाद भाजपा (ऱझ) ने फिर से राज्यसभा (Rajya Sabha) में 100 का आंकड़ा पार किया है। हाल ही में नामित किए गए तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved