इस्लामाबाद । आतंकवाद (Terrorism) को पालने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को करारा झटका लगा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में ग्रामीणों ने लश्कर के आतंकी को अपने आसपास से भगा दिया। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रिजवान हनीफ था, जोकि पीओके के कुइयां गांव में अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ एक आतंकी के मारे जाने के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए गया था। गांववालों और परिवार के लोगों ने उसका विरोध करते हुए खूब लात और घूसे मारे, जिसके बाद उसे भागने पर मजबूर होना पड़ा।
दरअसल, श्रीनगर के हरवान में भारतीय सेना ने आतंकवादी हबीब ताहिर को मार गिराया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार हो रहा था। इसी दौरान हनीफ भी वहां आ गया और इस पर उसके परिवार व गांव वालों ने आपत्ति जताई। बता दें कि पीओके लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के गढ़ रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पीओके और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें लश्कर और जैश के आतंकी ढेर हो गए थे। भारत ने एयर स्ट्राइक करके 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved