img-fluid

ट्रंप के 50% टैरिफ के जवाब में हमें 100% टैरिफ लगा देना चाहिए – आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

August 28, 2025


नई दिल्ली । आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal) ने कहा कि ट्रंप के 50% टैरिफ के जवाब में (In response to Trump’s 50% Tariff) हमें 100% टैरिफ लगा देना चाहिए (We should Impose 100% Tariff) । अमेरिका की तरफ से भारत पर 27 अगस्त से लागू 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर मचे बवाल के बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” अमेरिका ने 50% टैरिफ भारत पर लगाया है तो हमें भी कपास पर 11% से 50% टैरिफ कर देना चाहिए, दूसरों देशों ने यही किया…क्या हम कमजोर देश हैं।


अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले दिनों मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में ये निर्णय लिया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है अभी तक उसमें 11 % ड्यूटी लगती थी, लेकिन अब ये 11 % ड्यूटी हटा दी गई है और अब अमेरिका से आने वाली कपास पर कोई ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। ये ड्यूटी केवल 40 दिनों (19 अगस्त से 30 सितंबर तक) तक हटाई गई है। ये देश के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। अब जो अमेरिका से कपास आएगी वो भारत के किसानों के कपास से सस्ती होगी। तो भारत के किसान कहां जाएंगे और किसानों का कपास कौन खरीदेगा।

केजरीवाल ने कहा भारत के किसान और उद्योग को बर्बाद करके अमेरिका के हित साधने की कौन सी मजबूरी है ये ? एजेंडा क्या है? ये सिर्फ़ किसानों का नहीं, भारत के 140 करोड़ लोगों के सम्मान का सवाल है। पहले अमेरिका से आने वाली कॉटन/कपास पर 11% टैक्स लगता था, लेकिन अब वो टैक्स हटा दिया गया है। नतीजा, अमेरिका की सस्ती कॉटन धड़ाधड़ भारत आएगी और हमारे किसानों की कपास खेत में ही सड़ जाएगी। अक्टूबर में जब हमारे किसान अपनी कपास लेकर मंडी पहुँचेंगे, तो उनके लिए कोई खरीदार ही नहीं बचेगा।

गुजरात हो या विदर्भ, पंजाब हो या तेलंगाना…हर जगह का किसान बर्बाद होगा। उनकी सालभर की मेहनत मिट्टी में मिल जाएगी। सवाल सीधा है: जब अमेरिका हमारे माल पर 25% से 50% टैरिफ लगाता है, तो मोदी सरकार अमेरिकी कॉटन पर ज़ीरो टैरिफ क्यों कर रही है? क्यों हमारे किसान और उद्योग को बर्बाद करके अमेरिका को फायदा पहुँचाया जा रहा है? साफ़ है कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है। अपने काले कानून लाकर कभी मंडियों को खत्म करने का खेल, और अब अमेरिकी कॉटन से किसानों की रोज़ी-रोटी छीनने का षड्यंत्र।यह केवल रोज़गार और उद्योग का मुद्दा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों के सम्मान का मुद्दा है!

Share:

  • MP: कांग्रेस विधायक के बेटे के घर मिला लड़की का शव, चेहरे पर मिले चोट के निशान

    Thu Aug 28 , 2025
    छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस विधायक के बेटे (son of congress MLA) के घर से एक लड़की का शव मिला है. मामला छतरपुर जिले (Chhatarpur district) का है. टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चंदा सिंह गौर के बेटे अभियंत सिंह गौर छतरपुर शहर के सनसिटी कॉलोनी में रहते हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved