img-fluid

श्रद्धा केस में नार्को से पहले आफताब उगलेगा राज, कोर्ट ने दी पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मिली

November 22, 2022

नई दिल्ली: दिल्ली के मेहरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. पॉलिग्राफिक टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस ने एफएसएल यानी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संपर्क किया है. एफएसएल में आफताब के पॉलिग्राफिक टेस्ट की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. एफएसएल की तरफ से कहा गया कि नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलिग्राफिक टेस्ट किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस को श्रद्धा वालकर हत्या मामले के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिये अदालत से इजाजत मिल गई है.

एफएसएल में ही सहायक निदेशक पुनीत पुरी ने के मुताबिक, आफताब का आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद चिकित्सा जांच की जाएगी और इसके बाद ही नार्को परीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर नार्को किया जाएगा. दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में दिल्ली पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) ‘थर्ड डिग्री’ का उपयोग नहीं कर सकती है.


क्या है नार्को टेस्ट
नार्को टेस्ट में एक दवा (जैसे सोडियम पेंटोथल, स्कोपोलामाइन और सोडियम एमाइटल) को नस के जरिये दिया जाता है, जिसके कारण ऐसा करवाने वाला व्यक्ति एनेस्थीसिया (निश्चेतना) के विभिन्न चरणों में चला जाता है. सम्मोहन (हिप्नोटिक) अवस्था में, व्यक्ति कम हिचकिचाता है और उसके द्वारा जानकारी को प्रकट करने की अधिक संभावना होती है, जो आमतौर पर सचेत अवस्था में प्रकट नहीं होती है. जांच एजेंसियां ​​इस परीक्षण का उपयोग तब करती हैं जब अन्य सबूत मामले की स्पष्ट तस्वीर प्रदान नहीं कर पाते हैं.

पोलिग्राफिक टेस्ट क्या है
पोलिग्राफिक टेस्ट मनोवैज्ञानिकक रिस्पांस के आधार पर होता है. यह तब होता है जब यह लगने लगता है कि कोई शख्स झूठ बोल रहा है या उसकी बातें असल तथ्यों से अलग हैं. इसमें कोई इंजेक्शन नहीं दिया जाता. ना ही शरीर के साथ कोई उपकरण लगाकर पल्स रेट, रक्त चाप और दूसरी हरकतों को रिकॉर्ड करते हैं.

Share:

  • Elon Musk का यूटर्न, अब ट्विटर से और कर्मचारी नहीं निकालेंगे, कई सेक्‍टर में होंगी नई भर्तियां

    Tue Nov 22 , 2022
    नई दिल्‍ली: ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल सहित करीब आधे कर्मचारियों को कंपनी से निकालने के बाद अब एलन मस्‍क ने ट्विटर से और कर्मचारियों की छंटनी न करने की बात कही है. वर्ज के एक रिपोर्टर ने ट्विट किया है कि मस्‍क ने कर्मचारियों के साथ बातचीत में उन्‍हें आश्‍वासन दिया है कि कंपनी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved