img-fluid

1970 के दशक में अमिताभ नहीं बल्कि ये एक्टर था सबसे बड़ा सुपरस्टार

May 11, 2025

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज पूरी दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं विदेश में भी काफी जबरदस्त है। अपने करियर में अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बिग बी को लेकर आज भी आम लोगों की यही धारणा है कि उन्होंने 1970 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया। इसके पीछे की एक वजह ये रही कि उन्होंने जंजीर, शोले, सुहाग, दीवार, डॉन और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों दीं। यही वजह रही है कि 70 के दशक का सबसे बड़ा सुपरस्टार मानते हैं। हालांकि, कि अब निर्देशक साजिद खान ने बिग बी को लेकर जो चौंकाने वाला दावा किया उसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। साजिद ने बिग बी को नहीं बल्कि किसी और एक्टर को 70 के दशक का सुपरस्टार बताया है। आइए जानते हैं कौन है वो?

अमिताभ नहीं ये एक्टर है 70 के दशक का सुपरस्टार
हाल ही में, हाउसफुल के निर्देशक साजिद खान, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिनेमा, बॉलीवुड और स्टारडम पर बात करते हुए बताया कि 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन नहीं कोई और एक्टर बॉक्स ऑफिस पर राज करता था। साजिद ने भारती और हर्ष से पूछा, “अगर मैं आप से पूछूं, 70 के दशक का सबसे बड़ा हीरो कौन था?” इस पर हर्ष ने तुरंत “अमिताभ बच्चन” का नाम लिया और भारती ने भी इस पर सहमति जताई। साजिद ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “70 के दशक में अगर कोई ब्लॉकबस्टर हीरो माना जाता था, तो वो धर्मेंद्र साहब थे। वो बॉक्स ऑफिस पर राज करते थे।”

अमिताभ बच्चन एक स्टार थे, सुपरस्टार नहीं
अमिताभ बच्चन के स्टारडम के बारे में बात करते हुए साजिद ने आगे कहा, “अमिताभ बच्चन का स्टारडम 1978 से शुरू हुई, मुकद्दर का सिकंदर से। उससे पहले अमिताभ बच्चन एक स्टार थे, सुपरस्टार नहीं।” हर्ष ने उन्हें जवाब दिया कि शोले के बाद, बच्चन को एक स्टार माना जाता था, और साजिद ने तुरंत उन्हें सही किया, “वह शोले के बाद एक स्टार थे। जंजीर के बाद भी वो स्टार नहीं बने। 11-12 फ्लॉप फिल्मों के बाद तो जंजीर आई थी। इसी के बाद वो सुपरस्टार बने।” साजिद की ये बात सुनकर यकीनन फैंस को झटका लगेगा।

Share:

  • 48 घंटे में कई दौर की बात, भारत-पाकिस्तान के PM भी फोन कॉल पर जुड़े, जानें सीजफायर पर अमेरिकी बयान

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम (cease fire) पर सहमति जताई. इस महत्वपूर्ण समझौते के पीछे अमरिकी उपराष्ट्रपत जेडी वेन्स (J.D. Vance) और विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) की कड़ी मध्यस्थता और संयुक्त प्रयास शामिल थे. इस बात की जानकारी यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved