
उज्जैन। पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे मानव दुव्र्यापार एवं अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा के लिए चेतना अभियान में आदित्य मानव विकास शोध संस्थान द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अरविंद कुमार जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को उनकी समाज में क्या-क्या भूमिका होनी चाहिए उससे अवगत कराया। विधिक सेवा प्राधिकरण के चंद्रेश मंडलोई द्वारा दिए जा रहे विधिक परामर्श एवं सहायता के बारे में अवगत कराया। आभा शर्मा वन स्टॉप सेंटर ने अपने संबोधन में उनकी संस्था द्वारा दी जा रही सहायता व सुरक्षा से अवगत कराया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved