Uncategorized इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अग्नेश्वर महादेव के दरबार में सप्त सुरों से हुई शिव आराधना…

अग्निबाण परिसर में सुमधुर भजनों पर देर रात तक झूमते रहे शिवशक्ति के दीवाने
इन्दौर। शिव-शक्ति के परिणय अवसर पर मनाए जाने वाले सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि पर कल सुबह से देर रात तक शिवालयों में शिवभक्ति का माहौल रहा। मां जगदम्बा आदिशक्ति को ब्याहने के लिए दुल्हा बने भगवान भोलेेनाथ को मंदिरों में अलग-अलग रूप में सजाया गया था। कल महाशिवरात्रि पर्व पर आस्था का अटूट संगम भी शिवालयों में देखा गया। इसी कड़ी में प्रतिवर्षानुसार अग्निबाण परिसर में भी श्री अग्नेश्वर महादेव का दरबार सजा, जिसमें सप्त सुरों से सुरसाधकों ने शिवभक्तों के साथ की शिव आराधना की। भगवान भोलेनाथ के दरबार में ख्यात गायक कलाकारों ने अपने सुरीले कण्ठ से भजनामृत का जब पान कराया तो देर रात तक शिवशक्ति के दिवाने झूमते रहे। इस दौरान शहर की राजनीतिक हस्तियों और गणमान्य नागरिकों ने भी अग्नेश्वर दरबार में हाजरी लगाकर आशीर्वाद लिया।


तीनों लोकों के दाता भगवान भोलेनाथ के विवाह महोउत्सव पर अग्नेश्वर महादेव के दरबार में आराधना की शुरूआत में सर्वप्रथम अग्निबाण परिवार के पितृपुरूष नरेशचन्द्र चेलावत और ममतामयी मां पद्मावती के चित्र पर विधायक महेन्द्र हार्डिया के साथ अग्निबाण परिवारों के सदस्यों ने माल्यार्पण किया और दीप प्रज्जवलन किया। प्रारंभ में प्रथमपुज्य भगवान गणपति का ध्यान करते हुए राजू शर्मा ने जय गणपति वंदन गणनायक…भजन से आगाज किया।

दरबार में प्रतिवर्ष अपनी हाजरी लगाने वाले शहर के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने सुमधुर कण्ठ से प्रसिद्ध भजन मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है… प्रस्तुत किया, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मां भगवती का प्रसिद्ध भजन हे कालरात्रि है कल्याणी तेरा जोड़ धरा पर कोई नहीं…गाया। उन्होंने भजनों का ऐसा समां बांधा कि उसके बाद मौजूद सारे कलाकार भक्ति रस में रम गए। देवेश ढाबलिया ने शिवशंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।

शिव आराधना में अपने सुरीले कण्ठ से प्रस्तुति देने पहुंची सबसे छोटी गायिका आश्वस्ती सक्सेना ने जब प्रसिद्ध भजन शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गाए… सुनाया तो मौजूद सभी शिवभक्तों ने उसे खूब सराहा इस भजन पर तबले और सिंथेसाइजर पर हुई शहर के ख्यात कलाकार दिपेश जैन और विजय ने खूब दाद बटोरी। हर्षिता लाहोरे ने सत्यम शिवम सुन्दरम् भजन से माहौल को पूरा शिवमय कर दिया। शिव आराधना में अपनी हाजरी लगाने पहुंचे ख्यात गायक मयुर जैन ने मीठे कण्ठ से तुने सब कुछ दिया भगवान तेरा बहुत बड़ा अहसान… भजन के माध्यम से माता-पिता की सेवा का संदेश दिया।

शिवभक्तों से भरे प्रागंण में जब मात-पिता और शिवकृपा प्राप्त अग्निबाण परिवार के भजन सम्राट पं. गोपाल शर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज का जादू माइक से फैलाया तो पूरा वातावरण शिवभक्ति में रम गया। पं. शर्मा ने ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम…, कोहिनूर का जलवा है… भजन के साथ ही सांई भक्तों के लिए शिरर्डी वाले सांई बाबा फिल्मी भजन के साथ ही विश्व प्रसिद्ध आदिशंकर भगवान के लिए गाई गई स्तुति जय हो जय हो शंकरा से समा बांध दिया। उज्जैन से अपनी हाजरी लगाने पहुंचे गायक महेश मोयल ने हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ…, भगवान भोलेनाथ की बारात… प्रस्तुत किया।

 

मोयल ने फिल्मी गीत मेरा तो जो भी कदम है वो तेरी राह में है गाया, जिसे खूब सराहा गया। अग्नेश्वर के दरबार में भजनों की प्रस्तुति देने आए गायक कलाकारों में अमित शिन्दे ने सुबह-सुबह ले शिव का नाम, प्रीति राजपुरोहित ने सारे गांव से दूध मंगाकर…, अन्नू शर्मा ने सुख के सब साथी, दुख में ना कोई…, नुपुर कौशल ने एक दिन वो भोला भण्डारी…, सोनाली पौराणिक ने स्वीकारों मेरे प्रणाम…, रावि शिन्दे ने ओम नम: शिवाय…, अनुश्री ने जरा डमरू बजा शिवशंकर प्रस्तुत किया। गायकों के साथ संगत कर रहे दिपेश जैन ने अपने साथियों के साथ बेहतरीन संगीत संयोजन किया।

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों में शहर के प्रथम नागारिक पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, संजय शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, महापौर परिषद के सदस्य निरंजन सिंह चौहान, नंदकिशोर पहाडिय़ा, मनीष मामा, बबलू शर्मा, जीतू यादव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सत्यनारायण पटेल, गोपीकृष्ण नेमा, विनय बाकलीवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, के.पी. माहेश्वरी, जवाहर मंगवानी, लक्की अवस्थी, चन्दूराव शिन्दे, गोलू शुक्ला, अवधेेश दवे, अमन बजाज, पराग कौशल, गोविन्द पंवार, यश शुक्ला, कमल शुक्ला, राजेश चौकसे, टीनू जैन, मनस्वी पाटीदार, योगेन्द्र मंहत, दीपू यादव, मनोज परमार, अंकित यादव, देवेन्द्रसिंह यादव, अनिल यादव, आनन्द पुरोहित, पिन्टू जोशी, संदीप जोशी, संजय बाकलीवाल, बंटी बदलानी, मधुसुदन भलिका, राजेश उदावत, मनोज मिश्रा, छोटू शुक्ला, हरिनारायण यादव, अजय नरूका, सौगात मिश्रा, गोलू शुक्ला, दीपेन्द्र सोंलकी, संजय मंगल, राजा कोठारी मुख्य रूप से मौजूद थे। अग्निबाण परिवार के मुखिया राजेश चेलावत ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया। भगवान महादेव का श्रृंगार मनीष राठौर, निलेश राठौर और चन्दू राठौर ने किया वहीं अन्य व्यवस्था मीना खान, ओम व्यास और महावीर जैन ने देखी। संजीव मालवीय ने सभी का आभार माना।

 

 

 

Share:

Next Post

पुरुषों के इलाज के लिए इंदौर में नहीं एक भी अस्पताल

Sun Feb 19 , 2023
महिलाओं और बच्चों का इलाज करते-करते पुरुषों को भूले डिहाइड्रेशन से लेकर छोटी सर्जरियों के लिए भी एमवायएच के भरोसे इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। इंदौर शहर (Indore City) में पुरुषों के इलाज के लिए कोई सरकारी सुविधा नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में तो इलाज मुहैया हो जाएगा, लेकिन शहरी क्षेत्र में यदि उल्टी, […]