img-fluid

रात के अंधेरे में अचानक से अंतरिक्ष से एक चमकती हुई चीज आती है और फिर एक धमाके के साथ अचानक से गायब भी हो जाती है

December 01, 2020

जापान में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में अचानक से अंतरिक्ष से एक चमकती हुई चीज आती है और फिर उसकी रोशनी बढ़ती जाती है. यह रोशनी धीरे-धीरे बढ़ती है और फिर एक धमाके के साथ अचानक से गायब भी हो जाती है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो रविवार की रात का है. लोगों में इस वीडियो को लेकर की सच्चाई जानने को लेकर दिलचस्पी है. जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी ने बताया कि यह चमकती हुई चीज एक बोलाइड थी. बोलाइड को उल्कापिंड या मिटियोर भी कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह चमकती हुई चीज जापान के कई द्वीपों में दिखाई दी है और लोगों ने इन वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

जापान के ह्योगो परफेक्चर के आकाशी म्यूनिसिपल प्लेनेटेरियम के डायरेक्टर ताकेशी इनोउ ने कहा,”यह बोलाइड जब आखिरी में चमका तो उसकी रोशनी इतनी थी कि जैसे किसी फूल मून की होती है.” उन्होंने कहा,”शूटिंग स्टार यानी आसमान से धरती की ओर गिरते उल्का कई बार शुक्र ग्रह से भी ज्यादा चमकीले होते हैं. लेकिन इतनी ज्यादा रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है.” जापान की नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी ने कहा है कि हर महीने कई बोलाइड देखे जाते हैं. हालाँकि, इनके फटने की आवाज सुनना काफी दुर्लभ होता है. सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने वीडियो पोस्ट किए हैं उन्होंने दावा किया है कि जब यह बोलाइड धरती की तरफ आ रहा था, उसके साथ एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी आ रही थी. हालांकि, जब यह फटा तो किसी तरह के धमाके या फिर कोई आवाज नहीं आई.

Share:

  • जानिए आखिर किस आधार पर मॉडर्ना ने वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी?

    Tue Dec 1 , 2020
    अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वैक्सीन के लिए अमेरिकी सरकार, फूड एंड ड्रग ऐड्मिनिस्ट्रेशन (एफडीए) और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से आपातकालीन उपयोग करने को सर्शत स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। मॉडर्ना ने सोमवार को एक बार फिर दावा किया कि उसकी कोविड वैक्सीन कोरोना रोगियों पर 94.1 प्रतिशत प्रभावी रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved