img-fluid

नीतीश कैबिनेट के विस्तार में 31 विधायकों ने ली मंत्रीपद की शपथ

August 16, 2022


पटना । बिहार में (In Bihar) पांच दिन पूर्व (Five Days Ago) नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी (Made under the leadership of Nitish Kumar) महागठबंधन कैबिनेट (Grand Alliance Cabinet) के विस्तार में (In the Expansion) 31 विधायकों (31 MLAs) ने मंत्रीपद की शपथ ली (Took Oath as Ministers) । राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कैबिनेट में जदयू ने करीब करीब एनडीए में रहे मंत्रियों पर ही विश्वास जताया है।



शपथ ग्रहण समारोह में पांच-पांच मंत्रियों ने एक साथ शपथ ली। पहले राउंड में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली। शपथ लेने वाले मंत्रियों में राजद से 16, जदयू से 11, कांग्रेस से दो लोग शामिल रहे। निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री बनाया गया है।


जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, संजय झा, शीला मंडल को फिर से मंत्री बनाया गया है जबकि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन भी नीतीश मंत्रिमंडल में स्थान पाने में सफल रहे हैं। राजद कोटे से आलोक मेहता, कार्तिकेय सिंह, ललित यादव, समीर महासेठ, प्रो चंद्रशेखर मंत्री बनाए गए हैं।


शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मंत्रिमंडल में अनुभवी और युवा का सम्मिश्रण है। यह सरकार आम लोगों खासकर युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार भाजपा नीत एनडीए सरकार से इस्तीफा देकर महागठबंधन के साथ चले गए, जिससे भाजपा सरकार से बाहर हो गई। 10 अगस्त को मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव ने शपथ ली थी।

Share:

  • प्राइवेट नौकरी वालों के लिए सबसे बड़ी खबर, अगले साल होगा इतना इंक्रीमेंट

    Tue Aug 16 , 2022
    नई दिल्ली: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है और यकीनन आप इस खबर को पढ़कर खुश हो जाएंगे. जी हां, साल 2022 का इंक्रीमेंट सायकल पूरा हो चुका है और नौकरी करने वाले हर शख्‍स को अब 2023 में म‍िलने वाली वेतन वृद्ध‍ि का इंतजार है. अब खबर आई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved