
इन्दौर। साढ़े तीन साल की उम्र से शहर के लोकर ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रही आराध्या शर्मा ने अब ऊंची उड़ान भरी है। इंदौर में हुए ऑडिशन में मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाकर वो ‘जूनियर मिस इंडिया’ सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची है। अब आराध्या को तीन राउंड में अपनी प्रतिभा दिखाना होगा, जिसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय संस्कृति वाले राउंड में वे भारत माता बनेंगी।
आराध्या 5 साल उम्र कैटेगरी में इंदौर को रिप्रेजेंट करेंगी। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले जयपुर में 6, 7 और 8 जनवरी को होगा। आराध्या की मां समीक्षा शर्मा ने बताया कि बचपन से कैमरे के सामने पोज देने का शौक था, जिसे हमने आगे बढ़ाया। हाल ही में लखनऊ में एक कैलेण्डर भी लॉन्च हुआ है, जिसका मुख्य चेहरा ही आराध्या है।
वो दिल्ली में भी ‘इंडिया किड्स फैशन वीक’ सीजन 12 के फिनाले में भी रैंप पर नजर आई चुकी है। आराध्या के पिता अंकुर शर्मा इंटीरियर डिजाइनर और गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर हैं। मां समीक्षा शर्मा हाउस वाइफ है, जो उन्हें अब फिनाले की तैयारी करवा रही हैं। जयपुर में तीन राउंड में रैंप वॉक करना होगा, जिसमें पहला राउंड भारतीय संस्कृति प्रेजेंट करने का होगा। दूसरा राउंड गाउन का होगा, वहीं तीसरे राउंड में आराध्या से रैंप वॉक के बाद कुछ सामान्य सवाल भी किए जाएंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved