img-fluid

इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेलिकाप्टर योजना में , मोटों की मुसीबत, यात्री का जितना वजन उतना किराया…

November 21, 2025

  • 80 किलो से ज्यादा वजन हुआ तो हर किलो के लिए देना होंगे 150 रुपए
  • इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर हेली योजना का रोमांचक तथ्य
  • यात्रियों के लिए आज से शुरू हो रही सेवा को नहीं मिल रहे यात्री, आज से अगले तीन दिनों की सभी सीटें खाली
  • 100 किलो से ज्यादा वजन वाले यात्री को लेना होंगी 2 सीटें हेलिपैड पर होगी हर यात्री के वजन की जांच

इंदौर, विकाससिंह राठौर। मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा आज से यात्रियों के लिए शुरू हो रही है। यह सेवा पहले ही अपने किराए के लिए महंगी बताई जा रही है, वहीं अब इसका संचालन करने वाली एविएशन कंपनी ने बताया है कि इसमें 80 किलो से ज्यादा के यात्रियों को हर किलो के लिए 150 रुपए अतिरिक्त चुकाना होंगे, वहीं अगर यात्री का वजन 100 किलो से ज्यादा है तो उसे दो सीटों का किराया देना होगा।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा कल ही इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया गया था। पहली उड़ान को मंत्री तुलसी सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। सिलावट सहित अन्य विधायक इस विमान में इंदौर से सवार होकर उज्जैन भी पहुंचे थे। आज से इस सेवा को यात्रियों के लिए शुरू किया गया है। आज से यात्री इसमें टिकट बुक कर यात्रा कर सकते हैं। इंदौर से उज्जैन का किराया 5 हजार और ओंकारेश्वर का साढ़े 6 हजार है।


टिकट बुक करते वक्त कंपनी की वेबसाइट ह्लह्म्ड्डठ्ठह्यद्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर विशेष निर्देश प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें बताया गया है कि हेलिपैड पर हर यात्री का वजन किया जाएगा। 80 किलो तक के यात्रियों को टिकट शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, वहीं 80 से 100 किलो तक के यात्री को हर किलो के लिए 150 रुपए अतिरिक्त देना होंगे। यानी अगर यात्री का वजन 90 किलो है तो 5 हजार रुपए के टिकट के ऊपर उसे 10 किलो के अतिरिक्त वजन के लिए डेढ़ हजार रुपए ज्यादा चुकाना होंगे। इस तरह ऐसे यात्री का टिकट साढ़े 6 हजार का होगा, वहीं 100 किलो से ज्यादा के यात्री के लिए इंदौर से उज्जैन का टिकट 10 हजार का होगा।

नहीं मिल रहे यात्री, सीटें खाली…
कंपनी की वेबसाइट पर ही बुकिंग करते वक्त साफ नजर आ रहा है कि आज, कल और परसों की हर फ्लाइट में 6 सीटें उपलब्ध है। हेलिकॉप्टर की क्षमता भी 6 ही सीटों की है, यानी लगभग सभी सीटें खाली है। ट्रेवल एजेंट का कहना है कि कंपनी द्वारा इंदौर से उज्जैन का जो किराया रखा गया है, वह बहुत ज्यादा होने के कारण इसे यात्री मिलना मुश्किल ही है। इससे पहले हवाई जहाज से इंदौर-उज्जैन के 3 हजार के किराए में भी यात्री नहीं मिल रहे थे, जिसके कारण सेवा को बंद करना पड़ा था। अब 5 हजार के किराए में यात्री कैसे मिलेंगे, यह बड़ा सवाल है।

चार किलो सामान ही ले जा सकेंगे यात्री
कंपनी द्वारा यात्री के वजन के साथ ही सामान के वजन को लेकर भी जानकारी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि हर यात्री अपने साथ अधिकतम 4 किलो वजन तक का सामान ही ले जा सकेगा। सामान का ज्यादा वजन होने को लेकर कंपनी द्वारा कोई बात नहीं कही गई है।

सामान्य यात्रियों के लिए 17 हजार रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगी इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर की यात्रा
प्रदेश शासन ने धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए पीएमश्री हेली सेवा शुरू की और कल ही इंदौर से उज्जैना महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की हेलिकॉप्टर यात्रा शुरू यात्रा का आनंद अमीर तबका ही ले पाएगा, क्योंकि सामान्य वजन वाले व्यक्ति को ही एक दिन में दो ज्योतिर्लिंगों में दर्शन का शुल्क ही 17 हजार रुपए प्रति व्यक्ति चुकाना पड़ेगा। इंदौर से उज्जैन तक 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 5 हजार रुपए, उज्जैन से ओंकारेश्वर तक 40 मिनट की उड़ान का किराया 6 हजार 500 और ओंकारेश्वर से इंदौर लौटने का किराया लगभग 5 हजार 500 रुपए रखा गया है। इस इस तरह प्रति व्यक्ति को करीब 17 हजार रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा और परिवार में दो या उससे अधिक सदस्य हुए तो यह राशि काफी ज्यादा होगी और सिर्फ अमीर तबगा ही हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकेगा।

Share:

  • अब अगर सरकारी जमीन पर एक्स पार्टी डिक्री को 90 दिन में चुनौती नहीं दी तो कलेक्टर के खिलाफ होगी अभियोजन की कार्रवाई

    Fri Nov 21 , 2025
    पहली बार हाईकोर्ट ने सरकारी जमीनों को बचाने के लिए दिया सख्त फैसला इंदौर। यह पहला मौका है जब हाईकोर्ट ने सरकारी जमीनों की लूट को लेकर ना सिर्फ चिंता जताई, बल्कि कड़ा और ऐतिहासिक फैसला भी सुनाया, जिसमें कहा गया कि सरकार ऐसा तंत्र बनाए जिससे उसकी जमीनों की रक्षा की जा सके और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved