img-fluid

बीते 24 घंटों में 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले, संक्रमण दर 5.12 फीसदी

July 29, 2022


नई दिल्ली। देश में 20,409 नए कोविड सामने आए हैं। हालांकि, सक्रिय केस में 2,335 की कमी आई है और ये घटकर 1,43,988 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,39,79,730 हो गई है। वहीं, कुल कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,258 हो गया है।

बंगाल में सात और कर्नाटक व महाराष्ट्र में तीन तीन मौतें
बीते 24 घंटों में हुई 32 मौतों में सर्वाधिक सात पश्चिम बंगाल में, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तराखंड के दो-दो तथा चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.33 फीसदी हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दैनिक संक्रमण दर 5.12 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.82 फीसदी दर्ज हुई है।

दो अरब से ज्यादा टीके लगे
देश में कोरोना के खिलाफ जारी राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की 203.60 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Share:

  • IAC Vikrant भारतीय नौसेना को सौंपा गया, 'Romeo' हेलिकॉप्टर भी होगा तैनात

    Fri Jul 29 , 2022
    नई दिल्ली: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) को भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत (First Indigenous Aircraft Carrier) आईएसी विक्रांत (IAC Vikrant) की डिलिवरी कर दी है. कुछ दिन पहले ही इसके चौथे समुद्री ट्रायल्स पूरे हुए थे. 1971 में इसी नाम के युद्धपोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उसके सम्मान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved