
डेस्क: पश्चिम एशिया में इन दिनों हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष ने क्षेत्र को युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. मिसाइल हमलों की गूंज, तबाही के दृश्य और लगातार बढ़ता तनाव पहले ही लोगों की नींद उड़ा चुका है. लेकिन अब इस जमीनी संघर्ष के बीच प्रकृति ने भी चेतावनी (Nature Warning) की दस्तक दी है, जब भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों (Strong Tremors) ने ईरान (Iran) की धरती को हिला दिया.
ईरान में शुक्रवार, 21 जून को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. यह झटका 10 किलोमीटर गहराई में था और इसका केंद्र सेमनान शहर से 37 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में रहा. यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने दी. भूकंप ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल हमलों का तनाव चल रहा है. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इस भूकंप से कोई मौत नहीं हुई और केवल हल्का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 5.5 तीव्रता के झटके सेमनान प्रांत के सर्खेह शहर में महसूस किए गए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved