img-fluid

राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा, बंगाल के लिए चुनौती बन रहा कट्टरपंथ

May 05, 2025

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस (Governor C V Anand Bose) ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुए दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि कट्टरपंथ और उग्रवाद (Radicalisation and extremism) की दोहरी समस्या राज्य के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।

बोस ने अपनी रिपोर्ट में कई उपाय सुझाए हैं, जिनमें एक जांच आयोग का गठन और बांग्लादेश की सीमा से लगे जिलों में केंद्रीय बलों की चौकियां स्थापित करना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने लिखा, ”यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत प्रावधान भी विकल्प बने रहेंगे।”

रिपोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत प्रावधानों के उल्लेख के बारे में पूछे जाने पर एक अधिकारी ने एक न्‍यूज एजेंसी को बताया, ”राज्यपाल ने अनुच्छेद 356 के कार्यान्वयन का प्रस्ताव नहीं दिया है। उनका मतलब यह था कि यदि राज्य में स्थिति और बिगड़ती है तो संविधान के अनुच्छेद 356 के प्रावधानों पर केंद्र विचार कर सकता है।” संविधान के अनुच्छेद 356 के लागू होने का मतलब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना है।


राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद हिंसा का प्रभाव राज्य के अन्य जिलों पर पड़ने की आशंका व्यक्त की और सिफारिश की कि केंद्र सरकार को ”लोगों में कानून के शासन के प्रति विश्वास पैदा करने के अलावा मौजूदा स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए संवैधानिक विकल्पों पर विचार करना चाहिए।”

बोस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”कट्टरपंथ और उग्रवाद की दोहरी समस्या पश्चिम बंगाल के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है, विशेषकर बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले दो जिलों- मुर्शिदाबाद और मालदा में। इन दोनों जिलों में प्रतिकूल जनसांख्यिकीय संरचना है और हिंदू अल्पसंख्यक हैं।”

राज्यपाल ने हिंसा के बाद के हालात में उठाए जाने वाले कई उपाय सुझाए। इस हिंसा में एक व्यक्ति और उसके बेटे सहित कम से कम तीन लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। यह दंगा वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बीच हुआ था।

Share:

  • ‘रेस्टोरेंट में नहीं मिली टेबल’ स्टॉफ पर भड़के मंत्री, रात में ही जांच के लिए बुला लिए अफसर

    Mon May 5 , 2025
    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. ग्वालियर (Gwalior) प्रवास के दौरान मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने गार्ड और समर्थकों के साथ सिटी सेंटर (City Center) स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved