• img-fluid

    Corona की दूसरी लहर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग हुए बेरोजगार, जानिए कब मिलेगी नौकरी?

  • June 01, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से बेरोजगारी के मोर्चे पर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी CMIE के ताजा आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर में 1 करोड़ से अधिक देशवासियों ने अपना रोजगार खो दिया है, निजी थिंक टैंक CMIE का अनुमान है कि मई अंत तक बेरोजगारी दर 12 परसेंट के करीब रह सकती है, जबकि आपको याद होगा कि अप्रैल में बेरोजगारी दर 8 परसेंट रही थी।

    CMIE की ओर से जो आंकड़े आए हैं वो काफी डराने वाले हैं। इसमें कई ऐसे अनुमान हैं जो अगर सही साबित हुए तो बेरोजगारी को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी, जिसको पटरी पर आने में काफी वक्त लग सकता है। CMIE के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि दूसरी लहर में बेरोजगारी की सबसे ज्यादा मार शहरों पर पड़ी है, यहां 14.73 परसेंट लोग बेरोजगार हुए हैं जबकि मई में ग्रामीण बेरोजगारी 10.63 परसेंट रहने का अनुमान है। साल 2020 में जब कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था, तब मई में बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 23.5% तक पहुंच गई थी। यानी इस बार के अनुमान से करीब दोगुना बेरोजगारी दर थी।


    CMIE के चीफ एग्जिक्यूटिव महेश व्यास का कहना है कि अब धीरे धीरे देश की इकोनॉमी खुलना शुरू हुई है, इससे लगता है कि कुछ हद तक चीजें सुधरेंगी, लेकिन ज्यादा राहत की उम्मीद अब भी नहीं है। व्यास के मुताबिक फॉर्मल सेक्टर में काम करने वाले जिन लोगों की नौकरियां गईं हैं उन्हें नौकरी दोबारा पाने में काफी वक्त लग सकता है, लेकिन असंगठित क्षेत्र रोजगार के मोर्चे पर कुछ हद तक रिकवर कर रहा है। व्यास के मुताबिक इस समय मार्केट में लेबर पार्टिसिपेशन रेट घटकर 40 परसेंट रह गया है, जो कि पहले 42.5 परसेंट पर था।

    CMIE के महेश व्यास का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था में 3-4 परसेंट की बेरोजगारी सामान्य है, आगे बेरोजगारी में कमी आएगी। CMIE ने अप्रैल में 1.75 लाख परिवारों पर देशव्यापी सर्वे किया था, जिसमें केवल 3% परिवारों ने अपनी आय बढ़ने की बात कही थी, 55 परसेंट परिवारों का कहना था कि उनकी इनकम घटी है। जबकि बाकी 42 के मुताबिक उनकी कमाई पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। महंगाई के हिसाब से देखें तो करीब 97% परिवारों की कमाई घटी है। यानी जिन परिवारों की कमाई घटी है वो तो है हीं, साथ ही जिनकी नहीं घटी लेकिन महंगाई बढ़ी है, तो माना जाएगा कि उनकी इनकम महंगाई के मुकाबले तो गिरी है।

    Share:

    पुलिस की निगरानी में भोपाल हुआ अनलॉक, गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी सख्‍त कार्रवाई

    Tue Jun 1 , 2021
    भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में पुलिस (Police) के साए में अब अनलॉक (Unlock) के नियम-कायदों का पालन कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। नियम तोड़ने वालों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जा रही है। साथ ही शहर में कोरोना स्क्वॉड और सेफ्टी टीम लगातार मॉनिटरिंग (monitoring) कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved