img-fluid

‘रांझणा’ के तमिल वर्जन ‘अंबिकापथी’ में AI की मदद से कुंदन को किया जिंदा

August 02, 2025

मुंबई। साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा (Romantic Drama) फिल्म ‘रांझणा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर (Dhanush and Sonam Kapoor) की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। 2013 में आई ‘रांझणा’ ब्लॉकबस्टर हिट थी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक मास्टरपीस माना जाता है, अब पूरे 10 साल के बाद डायरेक्टर इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए हैं। ‘रांझणा’ के सीक्वल में भी धनुष लीड रोल में हैं।

‘अंबिकापथी’ का थिएटर से वीडियो हुआ वायरल
‘रांझणा’ को कुछ हफ्ते पहले फिर से रिलीज किया गया है। रिलीज के साथ ही ऐसी खबरें आई थीं कि निर्माताओं ने AI तकनीक का इस्तेमाल करके फिल्म के दुखद अंत को हैप्पी एंडिंग में बदल दिया है, लेकिन ये खबरें झूठी निकलीं। इसी बीच अब शुक्रवार, 1 अगस्त को, रांझणा का तमिल वर्जन, ‘अंबिकापथी’ फिर से रिलीज किया गया है। इसमें AI का यूज करके सैड एंडिंग को हैप्पी एंडिंग में बदला गया है। ऐसे में अब ‘अंबिकापथी’ का थिएटर से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म का क्लाइमेक्स देख दर्शक खुशी से चिल्लाते नजर आ रहे हैं।


‘अंबिकापथी’ में नहीं होती है कुंदन की मौत
रांझणा के तमिल वर्जन, ‘अंबिकापथी’ का अंत काफी सुखद होता है। इसमें फिल्म के एंड में कुंदन यानी धनुष की मौत नहीं होती। फिल्म के क्लाइमेक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोया (सोनम कपूर) कुंदन (धनुष) के बगल में बैठी हैं, और वह सांस लेने लगता है। मुरारी (मोहम्मद जीशान अय्यूब) और बिंदिया (स्वरा भास्कर) उन्हें देख रहे हैं, और जब वे देखते हैं कि कुंदन जिंदा है, तो वे मुस्कुराने लगते हैं। वीडियो में, आप देख सकते हैं कि जब कुंदन को होश आता है, तो थिएटर में दर्शक तालियां बजाने लगते हैं। इसी बात से ये साफ हो गया कि दर्शकों को यह हैप्पी एंडिंग काफी पसंद आ रहा है।

Share:

  • भारत के पड़ोसी देश के साथ सीक्रेट डील कर रहा है पाक? खुफिया जानकारी लीक, भारत सतर्क

    Sat Aug 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । बीते मई महीने में भारत(India) से मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तान(Pakistan) नई चाल चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान इन दिनों भारत के पूर्वी पड़ोसी, बांग्लादेश(Bangladesh) से एक सीक्रेट डील(Secret Deal) करने की कोशिश कर रहा है। इसका खुलासा हाल ही में हुए एक इंटेलीजेंस लीक में हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved