इंदौर। आपने शादियों में बारातें तो कई देखी होंगी, लेकिन मूसलाधार बारिश में बारात (procession in torrential rain) निकलते कम ही देखा होगा, किन्तु ऐसा ही नजारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में देखने को जरूर मिला, यहां बाराती तिरपाल (Barati Tarpaulin) लेकर बारात निकली जो इस समय उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मूसलाधार बारिश के बीच एक दूल्हा बारात संग अपनी दुल्हनिया लेने निकल पड़ा। इस दौरान डीजे भी बजा और बाराती भी जमकर नाच रहे थे। बताया जा रहा है कि इंदौर की क्लर्क कॉलोनी में रहने वाले अनिल जैन के बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमन जैन की मंगलवार को दिन में शादी थी। उनकी बारात क्लर्क कॉलोनी से मदन महल के लिए निकली थी, लेकिन जैसे ही बारात सफेद मंदिर तक पहुंची, तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन बारातियों के आगे बारिश भी फीकी हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved