img-fluid

सर्दी के मौसम में यूं चाय का लुत्फ लेती आईं नजर

December 15, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ (Coolie No. 1) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी। वहीं दूसरी तरफ सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं और अकसर फिल्म से जुड़ा वीडियो या अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सारा ने खुद की एक बेहद सिंपल और प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में सारा नो मेकअप लुक में है, लेकिन फैन्स फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। 

बता दें, कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने 29 मिलियन (दो करोड़ 90 लाख) फॉलोअर्स को सरप्राइज दिया है। उन्होंने नए हफ्ते की शुरुआत एक नो-मेकअप फोटो शेयर कर की है। हाथ में चाय का कप और सर्दियों की गुनगुनी धूप का आनंद लेते नजर आ रहीं हैं। 

सारा अली खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “सर्दियों की चाय, जिस दौरान स्काई सेट हो रहा हो।” सारा अली खान की इस फोटो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स को सारा का नो-मेकअप लुक काफी पसंद आ रहा है। कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है तो कोई माशा अल्लाह लिख रहा है। 

इससे पहले सारा अली खान का वर्कआउट वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह जिम में पसीना बहाती नजर आ रही थीं। इस वीडियो पर वरुण धवन का कॉमेंट शानदार रहा। वरुण धवन एक्ट्रेस का यह वीडियो देखकर हंसते हुए लिखते हैं कि मुझे वह शख्स पसंद आया जो बैकग्राउंड में वर्कआउट करने की कोशिश कर रहा है। 

एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नं 1’, 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। सारा अली खान इस फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। यह फिल्म साल 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की आई ‘कुली नं 1’ का रीमेक है। फिल्म को लेकर सारा अली खान और वरुण धवन, दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, सारा अली खान, वरुण धवन और डेविड धवन पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है।

Share:

  • श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने निर्माण समिति का किया गठन, प्रो. वीएस राजू होंगे अध्यक्ष

    Tue Dec 15 , 2020
    अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निर्माण समिति का गठन किया है। आईआईटी दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. वीएस राजू को इसका अध्यक्ष और सीबीआरआई, रुड़की के निदेशक प्रो.एन. गोपलाकृष्णन को संयोजक बनाया गया है। समिति में एनआईटी, सूरत के निदेशक प्रो. एसआर गांधी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved