img-fluid

बीजेपी गठबंधन वाले इस राज्य में अचानक 8 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह

September 16, 2025

नई दिल्ली: मेघालय (Meghalaya) में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी गठबंधन (BJP alliance) वाले इस राज्य में 12 में से आठ मंत्रियों ने अचानक से इस्तीफा दे दिया. जिन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है, उनमें एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और बीजेपी के मंत्री शामिल हैं. इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में एनपीपी के अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यम्बोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, एचएसपीडीपी के शकलियार वारजरी और बीजेपी के ए एल हेक शामिल हैं. दरअसल, मेघालय में कैबिनेट फेरबदल से पहले ऐसा हुआ है.

मेघालय में इस समय नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री कोनराड संगमा कर रहे हैं. इस सरकार में कई दल शामिल हैं. यह सरकार मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस नामक गठबंधन पर आधारित है. यह गठबंधन 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद बना था. 60 सदस्यीय विधानसभा में कुल 12 मंत्री थे और इससे ज्यादा हो नहीं सकते. इनमें से 8 ने इस्तीफा दिया है.


कैबिनेट विस्तार से पहले ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सके. मेघालय में कैबिनेट फेरबदल के पीछे कई वजहें है. सूत्रों के मुताबिक, यह फेरबदल सहयोगी पार्टियों को साधने के लिए किया जा रहा है ताकि मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में सभी का संतुलन बना रहे और सभी तबकों को उसका प्रतिनिधित्व मिल सके.

एनपीपी के टिमोथी डी शिरा, वेलादमिकी शायला, सोस्थनीज सोहटुन, ब्रेनिंग ए संगमा, बीजेपी के सनबोर शुल्लई, यूडीपी के एम. लिंगदोह, लाहकमेन रिम्बुई और एचएसपीडीपी के मेथोडियस दखार को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. राज्यपाल सीएच विजयशंकर ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

मेघालय विधानसभा की मौजूदा स्थिति क्या है?
कुल सीटों की संख्या- 60
मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) -51
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) -5
वॉइस ऑफ द पीपुल पार्टी (VPP) -4

मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) -51
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)-33
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP)-12
BJP-2
हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP)-2
अन्य -2

Share:

  • बिहार के मंत्री जीवेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजद ने दिया महाधरना

    Tue Sep 16 , 2025
    दरभंगा । बिहार के मंत्री जीवेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर (Demanding the dismissal of Bihar minister Jiwesh Kumar) राजद ने महाधरना दिया (RJD held Mahadharna) । बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट की घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने मंत्री जीवेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved