img-fluid

उज्जैन में विधायकों से कहा-गरीब कल्याण पर करें मंथन, सरकार का फायदा दिलाएं

February 14, 2021


दो दिनी प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन मंत्रियों और विधायकों को दिए टिप्स
इंदौर। उज्जैन (Ujjain) में दो दिन तक चले भाजपा (BJP) के विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग में बड़े नेताओं ने विधायकों से कहा कि गरीब कल्याण (poor welfare) पर मंथन करें और सरकार की जो योजनाएं उनके लिए चलाई जा रही है, उसका फायदा दिलाएं।


इसके पहले भाजपा संगठन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी यह बात कह चुका है, ताकि संगठन की गतिविधि को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। दो दिन तक पूरी सरकार उज्जैन में थीं और इस दौरान भाजपा विधायकों और सांसदों के अलग-अलग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए थे। इन सत्रों में जनप्रतिनिधियों के व्यवहार को लेकर भी सत्र में टिप्स दिए गए और कहा गया कि जनप्रतिनिधियों का व्यवहार ऐसा हो कि आम लोग उननसे दूर नहीं रहे। प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा (V.D. Sharma) ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि अपने आपको एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करें। वर्ग में यह भी तय हुआ कि प्रदेश के संगठन को रोल मॉडल बनाया जाए, ताकि पूरे देश में एक नया उदाहरण प्रस्तुत कर सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगे गए हैं। शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि रहते हुए अपने मन में कैसे कार्यकर्ताभाव रखना है, इसको लेकर भी निर्देश दिए गए।

Share:

  • दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ी

    Sun Feb 14 , 2021
    13 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन, वापसी में आने में लगेंगे सवा 12 घंटे इंदौर। दिल्ली से इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्पीड को रेलवे ने बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन इंदौर से दिल्ली के बीच 35 मिनट का समय कम लेगी। वहीं वापसी में यह 12 घंटे 15 मिनट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved