img-fluid

उज्जैन में पुलिस ने लुटेरे बदमाशों को धर-दबोचा, महाकाल श्रद्धालुओं से की थी सोने-चांदी और नगदी की लूट

March 22, 2023

उज्जैन (Ujjain)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की उज्जैन (Ujjain) पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों आरोपी इंदौर (Indore) के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर उज्जैन लाएगी और उनके पूछताछ करेगी.

दरअसल, उज्जैन शहर में 2 दिन पहले महाकाल थाना क्षेत्र के एक होटल में श्रद्धालुओं से लूट का मामला सामने आया था. होटल कलश में बदमाशों ने श्रद्धालुओं से सोने-चांदी (gold and silver) के जेवर और नगदी लूट गए थे. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.


पुलिस के पास घटना के फुटेज और घटना में उपयोग की गई गाड़ी का फोटो मौजूद थे जिसे सर्कुलेट किया गया था. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर उज्जैन के बड़नगर रोड पर स्थित धरम बडला से तीन लोगों आरिफ, तौफीक और एहसान को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस उनको पकड़ लिया.

पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपियों को कुछ चोटें भी लगी हैं. फिलहाल जिला चिकित्सालय में आरोपियों का इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जाएगी और कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिमांड पर लेकर लूट में शामिल होने वाले आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ करेगी. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. तीनों आरोपी इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Share:

  • PMO का फर्जी ऑफिसर उत्तराखंड भी गया था, अब मददगार की तलाश?

    Wed Mar 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। खुद को पीएमओ का अफसर (PMO officer) बता वीवीआईपी सुविधाओं (VVIP Amenities) के साथ जम्मू कश्मीर घूमने (Jammu and Kashmir tour) वाला किरण पटेल (Kiran Patel) उत्तराखंड (Uttarakhand) भी आया था। सोशल मीडिया पर पटेल की तस्वीरें वायरल होने के बाद उत्तराखंड में उसके मददगारों की तलाश शुरू हो गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved