img-fluid

‘जंजीर’ में धर्मेंद्र की जगह अमिताभ को मिल गया ‘एंग्री यंग मैन’ का टाइटल

June 25, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पूरी इंडस्ट्री ‘एंग्री यंग मैन’ (Angry Young Man) के नाम से जानती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें यह नाम कब और कैसे मिला था? अमिताभ बच्चन को यह टाइटल मिला एक ऐसी फिल्म से, जिसमें उन्हें लेते वक्त मेकर्स पूरी तरह कॉन्फिडेंट नहीं थे। वजह यह थी कि उस वक्त अमिताभ बच्चन इतना कोई बड़ा नाम नहीं थे। लेकिन जब अमिताभ बच्चन की यह फिल्म चल पड़ी तो इसके बाद उनकी इसी फील और अंदाज के साथ एक के बाद एक कई फिल्में आईं। वजह ये थी कि लोगों को अमिताभ बच्चन का यह एंग्री यंग मैन अवतार बहुत पसंद आ रहा था।


हम बात कर रहे हैं साल 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ के बारे मे। प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन और प्राण ने अहम किरदार निभाए थे। अमिताभ बच्चन को इसी फिल्म से ‘एंग्री यंग मैन’ का टैग मिला था। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत ही कुछ मुश्किलों के साथ हुई थी। प्राण, जिन्होंने फिल्म में एक पठान का रोल प्ले किया था, वह इस जिद पर अड़े थे कि उन्हें फिल्म में गाना या डांस करना है। पहले ही दिन उन्होंने फिल्म छोड़ने की धमकी दे डाली और चले गए।

फिल्म के निर्देशक प्रकाश मेहरा इसके बाद प्राण के घर जा पहुंचे और मिन्नतें कीं, कि वो फिल्म में वापस आ जाएं। प्रकाश मेहरा ने कहा कि अगर प्राण फिल्म में नहीं आए तो फिल्म नहीं चलेगी, क्योंकि अमिताभ बच्चन तब इतना बड़ा नाम नहीं थे कि उनकी वजह से लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों में आ जाते। आखिरकार मेकर्स मान गए और प्राण का गाना ‘यारी है ईमान, मेरा यार मेरी जिंदगी’ शूट किया गया। यह गाना सुपरहिट रहा और प्राण के कुछ सबके शानदार और आइकॉनिक गानों में गिना जाता है।

प्रकाश मेहरा ने फिल्म के बारे में बताया कि ‘जंजीर’ की स्क्रिप्ट पहले धर्मेंद्र के पास थी, वो इसके लिए राजी हो गए थे और धर्मेंद्र और मुमताज को लीड रोल में कास्ट करते हुए यह फिल्म अनाउंस भी कर दी गई थी। लेकिन धर्मेंद्र फिर दूसरी फिल्मों में बिजी हो गए और यह फिल्म (जंजीर) होल्ड पर रखनी पड़ी।

इंतजार वक्त के साथ इतना लंबा हो गया कि निर्देशक मेहरा ने तंग आकर धर्मेंद्र के साथ फिल्म नहीं बनाने का फैसला किया। उन्होंने देव आनंद का नाम सोचा लेकिन इस नाम पर सलीम-जावेद सहमत नहीं थे। इसके बाद दिलीप कुमार और राज कुमार के पास भी यह स्क्रिप्ट गई लेकिन फाइनली बात बनी अमिताभ और प्राण के साथ।

Share:

  • चंडीगढ़ महापौर चुनाव में नहीं होगा गुप्त मतदान, अब पार्षद ऐसे डालेंगे वोट, जानें

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation)के महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर(Mayor) के पदों के लिए चुनाव अब गुप्त मतदान(secret ballot) के जरिये नहीं होगा बल्कि पार्षद हाथ उठाकर अपना मत पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में देंगे। पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved