
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र (Banganga Area) के अंतर्गत कालिंदी गोल्ड टाउनशिप (Kalindi Gold Township) में तीन माह पूर्व एक बिल्डर पर गोली चलाकर फरार हुए चाचा-भतीजे में से चाचा ने कल कोर्ट में सरेंडर (Surrender) कर दिया, जबकि भतीजे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसकी तलाश में पुलिस जयपुर तक जा चुकी है।
बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) के अनुसार सुमेर सिंह त्रिवेदी निवासी एमआईजी कॉलोनी ने प्रापर्टी विवाद में अपने भतीजे महेन्द्र त्रिवेदी के साथ मिलकर तीन माह पूर्व बिल्डर विकास चौकसे पर गोली चलाई थी। इसी कारण विकास जख्मी हो गया था और तभी से चाचा-भतीजे फरार थे। इन पर पुलिस ने दो-दो हजार का इनाम भी घोषित किया था। चाचा सुमेर सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि महेन्द्र की तलाश की जा रही है। टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि इसके पहले भी उदयपुर और राजस्थान के टोंक में भी पुलिस पार्टी भेजी गई थी, लेकिन वहां से भी यह चकमा देकर भाग गए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते आरोपियों ने गोली चलाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved