img-fluid

प्रोफेसर की बेटी की शादी में वारदात उपहार से भरा बैग ले उड़ा नाबालिग

February 11, 2024

इन्दौर। केसरबाग रोड स्थित एक गार्डन में दो दिन पूर्व हुए एक विवाह समारोह के दौरान एक नाबालिग उपहार से भरा बैग ले उड़ा। हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन बैग उड़ाने वाले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस द्वारकापुरी ने बताया कि जिस गार्डन में घटना हुई वहां एक प्रोफेसर की बेटी की शादी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में रहने वाले धार के सरकारी कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर केशव सिंह सिसोदिया की बेटी दीक्षा की आठ फरवरी को केसरबाग रोड स्थित 7 स्टेप गार्डन में शादी थी। पुलिस द्वारकापुरी ने बताया कि जब फोटो सेशन हो रहा था, उसी दौरान एक बच्चा रुपए और लिफाफों से भरा बैग उड़ा ले गया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात के अलावा मोबाइल भी रखे हुए थे। पुलिस का कहना है कि करीब चार से पांच लाख का माल गया है। पुलिस ने गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक नाबालिग बैग ले जाते दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर से झाबुआ के लिए रवाना

    Sun Feb 11 , 2024
    इंदौर एयरपोर्ट पर किया गया आत्मीय स्वागत इंदौर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) आज रविवार को इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) आये। यहाँ से वे झाबुआ के लिये रवाना हुये। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी राज्य शासन की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved