img-fluid

संजीवनी नगर में वारदात… पैसों के लेनदेन पर दो पक्ष भिड़े, चले चाकू

May 09, 2022

जबलपुर। संजीवनी नगर थानातंर्गत सागर कालोनी में एक किराना दुकान के समीप बीती देररात पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटे आ गई। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि गौरव साहू उम्र 22 वर्ष निवासी सागर कालोनी संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 10-30 बजे आयुष किराना स्टोर सागर कालोनी मे किराना लेने गया था।




वहां पर सुरेन्द्र ठाकुर निवासी श्यामनगर का धक्का देते हुये गाली गलौज करने लगा एवं सुरेन्द्र ठाकुर के साथ वाले भी गालीगलोज करने लगे ।उसने गालियां देने से मना किया तो सुरेन्द्र ने मारपीट कर दाहिने हाथ में चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी दिये। वही सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी श्यामनगर परसवाड़ा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि विक्की साहू ने उसकी मां से पैसा उधार लिया था। बीती रात आयुष किराना स्टोर सागर कालोनी किराना लेने गया था। वहां पर विक्की, गौरव साहू मिले, विक्की पैसों केा लेकर विवाद करते हुये गाली गलौज करने लगा। उसने गालियां देने से मना किया तो गौरव साहू ने चाकू से हमलाकर वायें आंख के भोंह के ऊपर चोट पहुॅचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Share:

  • Lock Upp विनर मुनव्वर फारुकी ने अनजान लड़की संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने पूछा- 'अंजलि कहां है?'

    Mon May 9 , 2022
    नई दिल्ली: कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Lock Upp Winner) हाल ही में रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के विजेता बनकर निकले हैं. शो का ‘बैडेश फिनाले’ शनिवार रात को हुआ था जिसमें मुनव्वर ने 18 लाख से ज्यादा वोटों के साथ ट्रॉफी अपने नाम की. कॉमेडियन की ‘लॉक अप’ जर्नी बेहद इंटरेस्टिंग और खास रही. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved