
इंदौर। एबी रोड से गुजर रहे एक टैंकर चालक से लूट के प्रयास में बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया। चालक की हालत गंभीर है। मानपुर पुलिस ने बताया कि एबी रोड ग्राम कांकरिया चौधरी के ढाबे के पास से गुजर रहे टैंकर के चालक सतीश पिता चंदरसिंह यादव निवासी आदर्श मेघदूत नगर को रोककर लूट का प्रयास किया गया। उसने विरोध किया तो हमलावर उसका गला रेतकर भाग गया। अभी हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में सांवेर मगरखेड़ा गांव के रहने वाले तेजपाल ने मानपुर पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया था कि सतीश सेंधवा से टैंकर खाली कर लौट रहा था। वह मोबाइल फोन नहीं उठा रहा था। इस पर पीछे आ रहे टैंकर वाले को उसके बारे में जानकारी निकालने को कहा तो सतीश अधमरी अवस्था में मिला ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved