img-fluid

इन राज्यों में उग्रवाद की घटनाओं में 80 फीसदी की कमी, सुरक्षा को लेकर काफी सुधार

April 29, 2022

नई दिल्ली: पिछले आठ सालों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों (northeastern states) में उग्रवाद की घटनाओं में 80 प्रतिशत की कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा के हालात को लेकर भी काफी सुधार हुआ है. साल 2020 में पिछले दो दशकों के दौरान उग्रवाद, नागरिकों व सुरक्षाबलों (civilians and security forces) के जवानों के हताहत होने की घटनाओं में सबसे कम मामले सामने आए हैं.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि साल 2014 की तुलना में साल 2020 में उग्रवाद की घटनाओं में 80 फीसदी तक की कमी आई है. इस दौरान सुरक्षा बल (security forces) के जवानों के हताहत होने वाली घटनाओं में 75 फीसदी और उन राज्यों के नागरिकों की मौत के मामलों में 99 फीसदी तक की कमी आई है. 2020 में 2019 की तुलना में उग्रवाद की घटनाओं में करीब 27 फीसदी की गिरावट देखी गई है.


2019 में ऐसी 223 घटनाएं और 2020 में ऐसी 162 घटनाएं सामने आई थीं. इसी प्रकार नागरिक और सुरक्षाकर्मियों के हताहत होने वाली घटनाओं में लगभग 72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 2019 में इस तरह की 25 और 2020 में ऐसे 7 मामले सामने आए थे. इन राज्यों में अलग-अलग समय पर चलाए गए एन्टी मिलिटेन्ट आपरेशन्स (Anti Militant Operations) में 21 विद्रोहियों को मार गिराए जाने में सफलता मिली. इस दौरान 646 विद्रोहियों को गिरफ्तार भी किया गया. पूर्वोत्तर के राज्यों के अलग-अलग इलाकों से साल 2020 में 305 हथियार भी बरामद किए गए.

पूर्वोत्तर राज्यों के विद्रोही समूहों के कम से कम 2644 सदस्यों ने 2020 में आत्मसमर्पण कर दिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए. 2019 की तुलना में 2020 में अरुणाचल प्रदेश में उग्रवाद संबंधी हिंसा में 42 फीसदी, असम में 12 फीसदी, मणिपुर में 23 फीसदी और नागालैंड में 45 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.

Share:

  • भारत आज दुनिया में वैक्सीन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच तैयार करने वाला देश बनकर उभरा : पीएम मोदी

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्ली/चंडीगढ़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सिख समुदाय (Sikh Community) को संबोधित करते हुए (Addressing) कहा कि भारत (India) आज (Today) दुनिया में (In the World) वैक्सीन का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच तैयार करने वाला (Largest Vaccine Manufacturer) देश बनकर उभरा है (Emerged) । उन्होंने कहा, गुरुद्वारों में जाना, सेवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved