
लखनऊ । राज्यसभा के लिए (For Rajya Sabha) भाजपा के आठ सदस्यों सहित (Including Eight Members of BJP) ग्यारह सदस्य (11 Members) उत्तर प्रदेश से (From UP) निर्विरोध चुने गए हैं (Elected Unopposed) ।
चुने गए आठ भाजपा सदस्यों में लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र नागर, डॉ. के लक्ष्मण, मिथिलेश कुमार, बाबूराम निषाद, संगीता यादव और दर्शन सिंह हैं।
कपिल सिब्बल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुना गया है और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। दोनों को समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुना गया है। समाजवादी पार्टी के जावेद अली भी चुने गए हैं। निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने निर्वाचित सदस्यों को उनके प्रमाण पत्र दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved