
भोपाल। इस बार आयकर विभाग को अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए सर्वे और छापे की कार्रवाई को बढ़ाना पड़ रहा है। वहीं अभी जो केन्द्रीय बजट में आयकरदाताओं को कई रियायत और सुविधाएं देने का जो दावा किया गया है उसके तहत इस बार आयकर रिटर्न फार्म को जल्दी नोटिफाइड कर दिया है। आईटीआर फार्म में कुछ नए प्रावधानों को भी जोड़ा गया है, वहीं रिटर्न भरने की अंतिम तिथि फिलहाल 31 जुलाई ही तय की गई है। आयकर निगरानी भी बढ़ाई गई है, जिसके तहत कई नई जानकारी रिटर्न फार्म में मांगी गई है। किसी ट्रस्ट को दिए दान या राजनीतिक दल को चुनावी चंदा दिया है तो उसकी भी जानकारी रिटर्न में दर्शाई जाना पड़ेगी। एक दर्जन से अधिक ऐसे कई प्रावधान किए गए हैं। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस बार आयकरदाताओं के लिए भरे जाने वाले आईटीआर फार्म को जल्दी नोटिफाइड कर दिया, जिसमें कई प्रमुख बदलाव भी किए गए हैं। बावजूद इसके अधिकांश करदाता अंतिम तिथि के आसपास ही रिटर्न जमा करते हैं, जिसके चलते सर्वर भी ठप हो जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved