मुंबई । वर्ष 2018 में बंद हुए ‘फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ के मुख्य कर्ता-धर्ता रहे फिल्म निर्माता एवं निर्देश अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) , विकास बहल, मधु मंटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आदि के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax raid) की छापेमारी लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। आयकर टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर एवं कार्यालयों से 3 लैपटाप और 4 कंप्यूटर बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार फैटम फिल्म्स से जुड़े लोगों के यहां तीसरे दिन शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रह सकती है। हालांकि अभी तक आयकर टीम ने छापेमारी के बारे में कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved