img-fluid

अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आयकर के छापे, लखनऊ, मैनपुरी, आगरा,बैंगलुरु में तलाशी जारी

December 18, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) के करीबी मनोज यादव के घर पर आयकर विभाग ने छापामार (Income Tax Department raids Manoj Yadav’s house) कार्रवाई की है. इसके अलावा भी विभाग ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय(SP National General Secretary and Spokesperson Rajiv Rai), सपा सुप्रीम के निजी सचिव जैनेंद्र यादव (SP Supreme’s Private Secretary Jainendra Yadav) समेत कई लोगों के ठिकानों पर भी छापा मारा है. राजीव राय (Rajiv Rai) ने आरोप लगाया है कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है. जैनेंद्र यादव जानी मानी कंपनी आरसीएल ग्रुप(RCL Group) के मालिक हैं.



वाराणसी से आए आयकर विभाग के दल ने आज सुबह से लखनऊ, मैनपुरी, आगरा (Lucknow, Mainpuri,  Agra) में सपा के करीबी माने जाने वाले लोगों के घर पर छापामारी की है. राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के गोमती नगर के विशाल खंड–2 में स्थित आवास छापा पड़ा है. साथ ही मऊ में राजीव राय के सहादतपुरा घर पर भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है. राय ने कहा ये इनकम टैक्स के लोग हैं हमारे हर जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं, यहां तक कि मेरे बैंगलुरु वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक द्वेष की भावना से यह कार्रवाई कराई जा रही है लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नहीं हैं हम लोगों की ऐसे ही मदद करेंगे.

विभाग के अधिकारी मनोज यादव के ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के साथ 12 गाड़ियों का काफिला था. पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सदस्यों से पूछताछ जारी है. साथ ही प्रवक्ता राय के ठिकानों पर भी सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है. यहां सुबह पहुंचे अधिकारी दो घंटों से पूछताछ कर रहे हैं.

Share:

  • सपा विधायक बोले-अकेली बेटी संग घर में मत रहो, शैतान कभी भी सवार हो सकता है

    Sat Dec 18 , 2021
    मुंबई। महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयानों (objectionable statements about women) की कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी (Samajwadi Party MLA Abu Asim Azmi) का। मुंबई के शिवाजी नगर से विधायक, अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) का कहना है कि घर में मां, बेटी के साथ अकेले नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved