• img-fluid

    लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 50 कांग्रेस नेताओं को इनकम टैक्स का समन

  • February 12, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की ओर से कांग्रेस नेताओं को समन भेजा गया है.
    सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश कांग्रेस के करीब 50 नेताओं को इनकम टैक्स का समन पहुंचा है. सभी को दिल्ली के इनकम टैक्स ऑफिस बुलाया गया है.

    जानकारी के अनुसार, सभी कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग तारीख पर दिल्ली बुलाया गया है. मंगलवार 13 फरवरी को शाम 5.00 बजे कांग्रेस नेता देवाशीष को आईटी ऑफिस में पेश होना होगा. वहीं, समन में यह साफ किया गया है कि जब तक पूछताछ चलेगी, तब तक नेता को इनकम टैक्स दफ्तर में ही रहना होगा. वहीं, बिना अधिकारी की परमिशन के बिना उन्हें दफ्तर से वापस जाने की इजाजत नहीं होगी.



    पिछले सात साल का देना होगा हिसाब-किताब
    इतना ही नहीं, सभी नेताओं को पिछले सात साल में लेनदेन का हिसाब लेकर आईटी दफ्तर जाना होगा. समन में साल 2014 से 2021 तक के वित्तीय लेनदेन के सभी कागजात लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं.

    इन कांग्रेस नेताओं का नाम भी शामिल
    बता दें, देवाशीष जरारिया ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. विक्रांत भूरिया यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में विधायक हैं. वहीं, कांग्रेस के गोविंद गोयल वरिष्ठ कांग्रेस नेता को भी बुलाया गया है.

    केंद्र सरकार पर लगाया गया ये आरोप
    वहीं, देवाशीष जरारिया ने केंद्र सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है. ईडी और आईटी डिपार्टमेंट का डर दिखाया जा रहा है. लेकिन हम इस समन से डरने वाले नहीं हैं. कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा है कि IT के अधिकारियों के खिलाफ अनुसूचित जाति के तहत केस दर्ज करवाएंगे.

    Share:

    पाकिस्तान में काउंटिंग के बीच दोबारा होगा चुनाव! जानिए सेना का प्‍लान

    Mon Feb 12 , 2024
    इस्‍लामाबाद (islamabad)। पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली चुनाव (islamabad assembly election) हुआ था, आज इस देश में मतदान हुए 60 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन बावजूद इसके अब तक पूरा परिणाम नहीं आया है. भारी कंफ्यूजन और तमाम शिकायतों के बीच अब पाक चुनाव आयोग (pakistan election commission) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved