img-fluid

सीएनजी की कीमत में इजाफा, किराये में बढ़ोतरी की आशंका

November 24, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली-एनसीआर (Delhi, NCR), हरियाणा (Haryana), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) के कई शहरों (many cities) में सीएनजी (CNG) की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) (Indraprastha Gas Limited (IGL)) ने एक बार फिर अपने उपभोक्ताओं को करारा झटका दिया है। कंपनी ने सीएनजी की कीमत (Price of CNG) में आज से बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसकी कीमत में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि इसके पहले दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी।


आईजीएल के मुताबिक दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में सीएनजी की कीमत बढ़ कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इसी तरह इसी जिले के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये हो प्रति किलोग्राम हो गई है। इसके अलावा गाजियाबाद और हापुड़ में भी आज से सीएनजी 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर उपभोक्ताओं को मिल रहा है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत आज से 81.58 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। कानपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट और फतेहपुर में सीएनजी के भाव बढ़कर 84.42 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी आज से 84.44 प्रति किलोग्राम की कीमत पर मिलने लगा है।

हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी 82.62 प्रति किलोग्राम के स्तर पर मिल रहा है। करनाल और कैथल में इसकी कीमत बढ़ कर 82.93 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। कीमत में हुए बदलाव के बाद हरियाणा के रेवाड़ी के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। यहां सीएनजी की कीमत 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इसके पहले अगस्त महीने में भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी की थी। अगस्त में भी प्रति किलोग्राम एक रुपये का इजाफा किया गया था। सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि व्यावसायिक वाहनों के किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर क्षेत्रों में टैक्सी और थ्री-व्हीलर आमतौर पर सीएनजी से ही चलाए जाते हैं। कीमत में बढ़ोतरी होने से टैक्सी और थ्री-व्हीलर के किराए में तो बढ़ोतरी हो ही सकती है, सीएनजी से चलने वाले हेवी मोटर व्हीकल भी किराए में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Share:

  • Rajouri encounter: अफगानिस्तान में प्रशिक्षित लश्कर के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी ढेर

    Fri Nov 24 , 2023
    – दो अधिकारियों सहित पांच सेना के जवानों ने दिया शीर्ष बलिदान राजौरी। राजौरी जिले (Rajouri district) के कालाकोट के बाजीमल इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ (Encounter with security forces) में अफगानिस्तान में प्रशिक्षित (trained in afghanistan) लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर (top Lashkar-e-Taiba commander) सहित दो आतंकवादी मारे (Two terrorists […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved