img-fluid

दिन में बढ़ी गर्मी तो बढ़ा हीट स्ट्राक का खतरा

June 13, 2023

भोपाल। दिन में तापमान 30-40 डिग्री पार कर चुका है। हीट स्ट्राक का खतरा बढ़ गया है। इसलिए विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। हीट स्ट्रोक असल में शरीर में पानी की कमी से होता है। धूप के कारण वातावरण में गर्मी और इस गर्म वातावरण में अधिक समय तक रहने पर शरीर से पसीना निकलता है। पसीने के साथ में शरीर से सोडियम-पोटेशियम भी बाहर निकल जाता जिसकी कमी हो जाती है। इससे घवराहट, जलन, थकान, उल्टी, दर्द और शरीर में एंठन व बुखार की शिकायत होती है। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर प्रतिदिन डाक्टरों की ओपीडी में मरीज आ रहे हैं। दिन में तेज धूप में घर से बाहर निकला खतरे से खाली नहीं है। आप बीमार हो सकते हैं इसलिए शरीर में पानी की कमी न आने दें। क्योंकि दिन में तेज धूप व गर्मी से शरीर पसीना पसीना हो रहा है। शरीर में पानी की कमी से लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है।लोगों को उल्टी,दस्त, पेट दर्द की शिकायत तेजी से बढ़ी है। लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसलिए बच्चों से लेकर बड़े तक दिन में घर से बाहर न निकलें।क्योंकि सुरक्षा ही गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव है।


हीट स्ट्रोक से इस तरह बचें

  • तेज धूप में घर से बाहर न निकलें।
  • घर से बाहर निकलें तो साथ में पानी की बोतल रखें,प्यास लगने पर पानी पिएं।
  • सिर,कान व गर्दन ढककर ही धूप में निकलें।
  • घर के बाहर आने पर आंखों पर धूप का चश्मा जरुर लगाएं।
  • गर्मी में हल्के व सफेद रंग के कपड़े पहनें, ब्लैक कपड़े व अधिक रंगीन कपड़े पहनने से बचें।
  • मौसमी फलों का सेवन करें,जूस पिएं।
  • बाहर के खाने से परहेज करें।
  • गंदगी में तैयार हुए भोजन व गंदा पानी न पिएं।

Share:

  • सतपुड़ा भवन में मंगलवार सुबह फिर भड़की आग, सीएम ने बुलाई बैठक

    Tue Jun 13 , 2023
    आग के कारण अभी स्पष्ट नहीं, दोपहर बाद कमेटी शुरू करेगी जांच भोपाल। मप्र सरकार के सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे लगी आग पर सुबह 8 बजे तक काबू पा लिया गया था, लेकिन मंगलवार सुबह छठवीं मंजिल पर फिर से धुंआ उठने लगा था। दमकल फिर से आग बुझाने में जुट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved