img-fluid

IND vs AUS 3rd Odi : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 237 रनों का टारगेट, हर्षित राणा को मिले 4 विकेट

October 25, 2025

सिडनी. भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वनडे सीरीज (ODI series) का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज (25 अक्टूबर) सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा है. इस मुकाबले में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रहे हैं. वहीं मिचेल मार्श के कंधों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान है. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रन बना सकी. हर्षित राणा (Harshit Rana) को 4 सफलता मिली.

भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एडिलेड वनडे में उसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से हरा दिया था. अब भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही. ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने हेड (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर अक्षर पटेल ने मार्श (41 रन) को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन चलता किया. इसके बाद फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया. यहां से एलेक्स कैरी और मैथ्यू रेनशॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. कैरी 24 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा का शिकार बने.

वॉशिंगटन सुंदर ने मैथ्यू रेनशॉ के रूप में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता दिलाई. रेनशॉ ने दो चौके की मदद से 58 गेंदों पर 55 रन बनाए. मिचेल ओवेन (1 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया. मिचेल स्टार्क भी 2 रन बनाकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस (16 रन) का विकेट झटका. वहीं हर्षित राणा ने आखिरी दोनों विकेट चटकाए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड (236/10, 46.4 ओवर्स)

मिचेल मार्श बोल्ड अक्षर पटेल 41
ट्रेविस हेड कैच प्रसिद्ध कृष्णा, बोल्ड मोहम्मद सिराज 29
मैथ्यू शॉर्ट कैच विराट कोहली, बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 30
मैथ्यू रेनशॉ LBW वॉशिंगटन सुंदर 55
एलेक्स कैरी कैच श्रेयस अय्यर, बोल्ड हर्षित राणा 24
कूपर कोनोली कैच विराट कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 23
मिचेल ओवेन कैच रोहित शर्मा, बोल्ड हर्षित राणा 1
मिचेल स्टार्क बोल्ड कुलदीप यादव 2
नाथन एलिस कैच रोहित शर्मा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 16
एडम जाम्पा नाबाद 2
जोश हेजलवुड बोल्ड हर्षित राणा 0

विकेट पतन: 1-61 (ट्रेविस हेड, 9.2 ओवर), 2-88 (मिचेल मार्श, 15.1 ओवर), 3-124 (मैथ्यू शॉर्ट, 22.3 ओवर), 4-183 (एलेक्स कैरी, 33.4 ओवर), 5-195 (मैथ्यू रेनशॉ, 36.2 ओवर), 6-198 (मिचेल ओवेन, 37.4 ओवर), 7-201 (मिचेल स्टार्क, 38.4 ओवर), 223-8 (नाथन एलिस, 43.3 ओवर), 236-9 (कूपर कोनोली, 46.2 ओवर), 236-10 (जोश हेजलवुड, 46.4 ओवर).

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. ऐसे में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 22 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने केवल 5 में जीत हासिल की. जबकि 16 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 19 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच जीते, वहीं कंगारू टीम को 16 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों टीम्स के बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया.

ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 154 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 86 मैचों में जीत हासिल की. जबकि भारतीय टीम को 58 मुकाबलों में जीत नसीब हुई. इसके अलावा 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है.

Share:

  • नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले 13 भारी वाहनों पर पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

    Sat Oct 25 , 2025
    इंदौर। इंदौर शहर (Indore city) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात (Transportation) हेतु पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन का कार्य एवं नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही (Challan Proceedings) की जा रही है। इसी अनुक्रम में कल दिनांक 24 अक्टूबर की सुबह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved