
नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला (Semi-final match) भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में जारी है. मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इसके बाद कंगारू टीम ने 265 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है.
स्कोरकार्ड के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें
| बल्लेबाज | रन | विकेट |
| शुभमन गिल | 8 | बोल्ड ड्वार्शिस |
| रोहित शर्मा | 28 | LBW बोल्ड कोनोली |
भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका
भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा भी आउट हो गए है। कॉनली ने लिया विकेट।
ऑस्ट्रेलिया को पहली कामयाबी
बेन ड्वॉर्शियस ने शुभमन गिल को बोल्ड किया. इन साइड एज लगा और गेंद विकेटों में घुस गई. गिल 8 रन बनाकर आउट.
265 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन पर ऑल आउट हो गई. हार्दिक पंड्या ने आखिरी विकेट चटकाया. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन चाहिए. शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती और जडेजा को 2-2 विकेट मिले. पंड्या और अक्षर को 1-1 विकेट मिला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved