img-fluid

IND vs AUS: ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट पर टीम इंडिया को नहीं किया जाएगा होटल के कमरे में कैद

January 03, 2021

नई दिल्‍ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। मगर 15 जनवरी से ब्रिस्‍बेन में होने वाले चौथे टेस्‍ट को लेकर बहस चल रही है। टीम इंडिया क्‍वींसलैंड में क्‍वारंटीन के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती और चौथा मैच भी सिडनी में ही खेलना चाहती है। चौथे टेस्‍ट पर खतरा मंडराने लगा है। गाबा में चौथे टेस्‍ट को बचाने के लिए खबर आ रही है कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जाएगा।

हेराल्‍ड सन की खबर के अनुसार क्‍वींसलैंड की मुख्‍य हेल्‍थ ऑफिसर जेनेट यंग ने एक प्रपोजल का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जाएगा, क्‍योंकि वह एक दूसरे से मिलने के लिए स्‍वतंत्र हैं। इससे गाबा में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्‍ट को बचाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि वह क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के साथ मिलकर इस पर करीब से काम कर रही है और उन्‍हें उम्‍मीद है गाबा में चौथा टेस्‍ट मैच खेला जाएगा।

Share:

  • मध्य प्रदेश में घुसे छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के 100 नक्सली, पुलिस अलर्ट

    Sun Jan 3 , 2021
    बालाघाट। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के लगभग 100 नक्सली अपने आधार का विस्तार करने के लिए पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश में घुस आए हैं। इन नक्सलियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियों की तैनाती की मांग की है। मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved